
रक्षा का बंधन
मायके से लेकर ससुराल तक तुमको
नही भूली मै राखी का त्यौहार भईया,
दिल से जुड़ेते ये प्रेम के धागे
रक्षा का बंधन सिर्फ रक्षा मांगे
मुझे नही चाहिए कोई उपहार भईया,
मुसीवत में भाई एक सहारा
बहना को लगे भाई ध्रुवतारा
मुझे मिलता रहे ऐसे ही दुलार भईया,
रेशम की डोर का ये पक्का रिश्ता
अहसासों का प्यार कहाँ है मिलता
इसे समझो ना रेशम का तार भईया,
मुझको हमेशा याद करते रहना
राखी में तुम्हारी राह तके बहना
मेरी राखी का मतलब है प्यार भईया,

dheerendra,bhadauriya