मंगलवार, 27 नवंबर 2012

तड़प,,,

तड़प

जिन्दगी आज कैसी बदहवास सी दिखती है,
तन्हाई  में भी तू  ही तू आस पास दिखती है!

दरिया  में  रह कर भी  मै  प्यासा  रह  गया,
मेरी निगाहों में सदियों की प्यास दिखती है!

तेरी यादें आ के  तडपाती तो मयखाने जाता,
मेरी  तबाही  भी  अब  देवदास सी दिखती है!

होठों  पे  शोले  रख कर  कब  तक मुस्कराऊं,
मेरा जिस्म तो अब ज़िंदा लाश सी दिखती है!

दर्द  दिल  में  दफ़न  कर अश्रु  का  आचमन  कर लिया,

मकसद  न रहा जीने का ,जिन्दगी बेजार सी दिखती है!

dheerendra bhadauriya,,,   

56 टिप्‍पणियां:

  1. दर्द दिल में दफ़न कर अश्रु का आचमन कर लिया,
    कोई मकसद न रहा,जिन्दगी बेजार सी दिखती है!

    सहज सुंदर अभिव्यक्ति!!

    जवाब देंहटाएं
  2. दर्दे-दिल दफना दिया, देह दशा दुर्गेश ।

    बैठ मर्सिया पढ़ रहा, अश्रु हुवे नि:शेष ।

    अश्रु हुवे नि:शेष, देह यह कब्रिस्तानी ।

    अब भी हलचल करे, बुरी है कारस्तानी ।

    ताक-झाँक में तेज, जरा हिलते जो परदे ।

    चमके रोती आँख, आस नव रविकर दर-दे ।।

    जवाब देंहटाएं

  3. जिन्दगी आज कैसी बदहवास सी दिखती है,
    तन्हाई में भी तू ही तू आस पास दिखती है!

    दरिया में रह कर भी मै प्यासा रह गया,
    मेरी निगाहों में सदियों की प्यास दिखती है!
    bahut khoob dheerendra j umda sher kahe hai aapne badhai aapko , blog ka naya roop bhi accha hai .

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह ... बेहतरीन प्रस्‍तुति।

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही सुन्दर रचना ।

    आपकी इस उत्कृष्ट पोस्ट की चर्चा बुधवार (28-11-12) के चर्चा मंच पर भी है | जरूर पधारें |
    सूचनार्थ |

    जवाब देंहटाएं
  6. दरिया में रह कर भी मै प्यासा रह गया,
    मेरी निगाहों में सदियों की प्यास दिखती है!

    वाह वाह .....बहुत खूब।

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत बढ़िया गज़ल....हाँ जिस्म के साथ -दिखती है थोड़ा अटपटा लगा मगर थोड़ी बहुत छूट कवि ले लिया करते हैं :-)

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  8. दर्द दिल में दफ़न कर अश्रु का आचमन कर लिया,
    मकसद न रहा जीने का ,जिन्दगी बेजार सी दिखती है!
    बहुत सार्थक प्रस्तुति .aabhar

    जवाब देंहटाएं
  9. दरिया में रह कर भी मै प्यासा रह गया,
    मेरी निगाहों में सदियों की प्यास दिखती है!

    शानदार प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत शानदार रचना है धीरेन्द्र जी
    दूर रह कर भी वो है दिल के हर गोशे में समाया सा लगे है
    जिस तरफ देखता हूँ उसका ही सरमाया सा लगे है ....

    जवाब देंहटाएं
  11. दरिया में रह कर भी मै प्यासा रह गया,
    मेरी निगाहों में सदियों की प्यास दिखती है!


    वाह बहुत खूबसूरत अहसास

    जवाब देंहटाएं
  12. क्या लिखा है आपने हम बार बार पढ़ते ही रह गये ,
    आपकी नज्म में अपनी तड़प तलाश करते ही रह गये।
    ऐसा लगा की लिखी है आपने तड़प मेरे दिल की ,
    हुए जख्म फिर से हरे बर्दाश्त करके ही रह गये।

    जवाब देंहटाएं
  13. क्या ख़ूब व्यक्त किया है अपने एहसासों को !

    जवाब देंहटाएं
  14. वाह सर वाह क्या बात लाजवाब, उम्दा खूबसूरत प्रस्तुति खासकर यह शे'र तो जानलेवा है.
    दरिया में रह कर भी मै प्यासा रह गया,
    मेरी निगाहों में सदियों की प्यास दिखती है!

    जवाब देंहटाएं
  15. दरिया में रह कर भी मै प्यासा रह गया,
    मेरी निगाहों में सदियों की प्यास दिखती है!


    बढ़िया शैर है भाई साहब .क्या बात है कोई आशिकी सी आशिकी है .तुम मेरे पास होते हो जब कोई दूसरा नहीं होता .

    जवाब देंहटाएं
  16. "तड़प" एक बेहद सुन्दर प्रस्तुति के आभार।
    मेरी नयी पोस्ट "10 रुपये का नोट नहीं , अब 10 रुपये के सिक्के " को भी एक बार अवश्य पढ़े । धन्यवाद
    मेरा ब्लॉग पता है :- harshprachar.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत सुन्दर रचना है धीरेन्द्र जी -----

    -----पर पहले दो शे.रों में .....पास और प्यास काफिया है तो आगे के शे'रों में.. सी.. लगाने की आवश्यकता कहाँ है ..काफिया बदल जाता है ...सी... के बिना ही वही 'अ' से काफिया बन रहा है |

    जवाब देंहटाएं
  18. " kripya mykhane se duri banaye rakhen !
    devdas ki halat dekhkr jnhit main ek jaruri salah.......
    baharhaal uprokt prastuti hetu abhar.
    ---------------------------------------------------
    पी .एस .भाकुनी
    ---------------------------------------------------

    जवाब देंहटाएं
  19. भंग हुईं तन्हाइयाँ है, जब आये वो पास।
    मिल जाए मीत तो, पल हो जाता खास।।

    जवाब देंहटाएं
  20. behtarin rachna hai aapki jise bahut hi sundar bhavon se sajaya hai aapne

    जवाब देंहटाएं
  21. दरिया में रह कर भी मै प्यासा रह गया,
    मेरी निगाहों में सदियों की प्यास दिखती है!

    लाजवाब रचना...बधाई.

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  22. दरिया में रह कर भी मै प्यासा रह गया,
    मेरी निगाहों में सदियों की प्यास दिखती है!


    वाह बहुत खूबसूरत अहसास

    जवाब देंहटाएं
  23. भंग हुईं तन्हाइयाँ है, जब आये वो पास।
    मिल जाए मीत तो, पल हो जाता खास।

    आपकी हर रचना ताजा, दिल नवाज और बोलती सी लगती हैं। यह रचना भी काफी अच्छी लगी। मेरे पोस्ट पर प्रतिक्रिया देने हेतु आपका आभार, धीरेंद्र जी।

    जवाब देंहटाएं
  24. बढ़िया ग़ज़ल है.
    दरिया में रह कर भी मै प्यासा रह गया,
    मेरी निगाहों में सदियों की प्यास दिखती है! .............वाह

    जवाब देंहटाएं
  25. बहुत बढ़िया -

    खुबसूरत प्रस्तुति ।।

    जवाब देंहटाएं
  26. दिल से निकली ...दिल तक पहुंची !
    मुबारक कबूलें!

    जवाब देंहटाएं
  27. बेहतरीन प्रस्तुति।
    सादर- देवेंद्र
    मेरी नयी पोस्ट अन्नदेवं,सृष्टि-देवं,पूजयेत संरक्षयेत पर आपका हार्दिक स्वागत है।

    जवाब देंहटाएं
  28. होठों पे शोले रख कर कब तक मुस्कराऊं,
    मेरा जिस्म तो अब ज़िंदा लाश सी दिखती है!

    शानदार प्रस्तुति !!

    जवाब देंहटाएं
  29. बहुत ही अच्छी कविता |आदरनीय भदौरिया जी सादर नमस्ते |

    जवाब देंहटाएं
  30. खुबसूरत बातें सुन्दर ख्याल

    जवाब देंहटाएं
  31. एक से बढ़कर एक शेर बेहद लाजवाब है

    मेरी नयी पोस्ट पर आपका स्वागत है
    http://rohitasghorela.blogspot.com/2012/11/3.html

    जवाब देंहटाएं
  32. दरिया में रह कर भी मै प्यासा रह गया,
    मेरी निगाहों में सदियों की प्यास दिखती है!
    बहुत जबरदस्त शेर और की बात क्या कहूँ पूरी ग़ज़ल ही दिल छू गई दाद कबूल कीजिये धीरेन्द्र भदौरिया जी

    जवाब देंहटाएं
  33. दरिया में रह कर भी मै प्यासा रह गया,
    मेरी निगाहों में सदियों की प्यास दिखती है!

    वाह धीरेंद्र जी, समुंदर सी गहरी बात कह गये.शानदार गज़ल के लिए बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  34. होठों पे शोले रख कर कब तक मुस्कराऊं,
    मेरा जिस्म तो अब ज़िंदा लाश सी दिखती है!

    बहुत सुन्दर पंक्तियाँ ...
     बांके बिहारी कहाँ मिलेंगे ?

    जवाब देंहटाएं
  35. तेरी यादें आ के तडपाती तो मयखाने जाता,
    मेरी तबाही भी अब देवदास सी दिखती है!

    होठों पे शोले रख कर कब तक मुस्कराऊं,
    मेरा जिस्म तो अब ज़िंदा लाश सी दिखती है!
    शेर जो
    दिल को छू गए
    बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  36. मेरी निगाहों में सदियों की प्यास दिखती है...वाह..बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  37. सभी शेर कुछ अलग सा एहसास लिए ... जिंदगी के करीब ...

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ मेरे लिए अनमोल है...अगर आप टिप्पणी देगे,तो निश्चित रूप से आपके पोस्ट पर आकर जबाब दूगाँ,,,,आभार,