मंगलवार, 4 सितंबर 2012

तुम जो मुस्करा दो,

तुम जो मुस्करा दो,

आसमां झुक जाएगा रुत भी बदल जायेगी,
जिंदगी को इक नई ताजगी मिल जायगी!

तुम जो मुस्करा दो,,,,

जिंदगी क्या फकत जाना है हमने आपसे,
तीरगी रातों को भी रौशनी मिल जाएगी!

तुम जो मुस्करा दो,,,,

खुशनुमा मौसम दीवाना कोयलों का कूकुहाना,
शब्जबागों को तुम्हारी दिलकशी मिल जायगी!

तुम जो मुस्करा दो,,,,

बहारे भी है शायराना और हवाऐ आशिकाना,
शबनमी रातों को भी चाँदनी मिल जायगी!

तुम जो मुस्करा दो,,,,

dheerendra bhadauriya,,,




59 टिप्‍पणियां:

  1. ग़जब....अब तो मुस्कराना ही पड़ेगा ।

    जवाब देंहटाएं
  2. तुम जो मुस्करा दो,
    बहारे भी है शायराना और हवाऐ आशिकाना,
    शबनमी रातों को भी चाँदनी मिल जायगी!

    बेह्तरीन अभिव्यक्ति .

    http://madan-saxena.blogspot.in/
    http://mmsaxena.blogspot.in/
    http://madanmohansaxena.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं
  3. फिर जब मुस्कुराने लगेगी तो पूछेंगे क्या ग़म है जिसको छुपा रहे हो........

    जवाब देंहटाएं
  4. नये प्रयोग के साथ बहुत उम्दा ग़ज़ल लिखी है आपने!

    जवाब देंहटाएं
  5. अब कोई कैसे रहे बिन मुस्कुराए....
    बहुत सुन्दर...

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह !! मुस्कुराहट बिखेरती रचना...बहुत सुंदर !!

    जवाब देंहटाएं
  7. सुन्दर चित्रण .....अति सुन्दर मुस्कुराहट बिखेरती रचना !!!

    जवाब देंहटाएं
  8. तुम जो मुस्करा दो ,........
    मुस्कराने के प्रणय पर ,नगीना-ए-सिफ़त का मशविरा भी अगर मिलता तो टाट में पैबंद नहीं लगता , .....मित्र सरस भाव में सहृदयी रचना .....बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  9. आसमां झुक जाएगा रुत भी बदल जायेगी,
    जिंदगी को इक नई ताजगी मिल जायगी!

    तुम जो मुस्करा दो,,,,

    जिंदगी क्या फकत जाना है हमने आपसे,
    तीरगी रातों को भी रौशनी मिल जाएगी!
    बहुत खूब!

    जवाब देंहटाएं
  10. बड़ी खुशनुमां सी बेहतरीन गज़ल ! आनंद आ गया पढ़ कर !

    जवाब देंहटाएं
  11. जिंदगी को इक नई ताजगी मिल जायगी!

    बहुत बढ़िया

    जवाब देंहटाएं
  12. मुस्कुराना वाकई गजब ढा गया :
    बरसों से वो हमारे सामने
    मुस्कुराये तो जा रही हैं
    आता कुछ नहीं देखा मैने
    बहुत चीजें चली जा रही हैं !

    जवाब देंहटाएं
  13. मुस्कुराना ही जिंदगी है अपनी भी और दूसरों के लिए भी !

    जवाब देंहटाएं
  14. हँसो और हँसाओ । मेरे ब्लॉग पर भी पधारे - http://gyaan-sansaar.blogspot.com/ धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  15. वो मुस्कुरा देन तो सुबह चल पड़े ... रात आ जाये ...
    बहुत खूब है हर शेर ...

    जवाब देंहटाएं
  16. यूँ भी जो तुम हंसोगे तो दुनिया हँसेगी .. रोवोगे तुम तो ना रोएगी दुनिया ...

    जवाब देंहटाएं
  17. मुस्कुराहट ही जीवन का सार है...बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  18. जिंदगी क्या फकत जाना है हमने आपसे,
    तीरगी रातों को भी रौशनी मिल जाएगी!.........वाह मुस्कारना नियामत है ..मुस्कराहट देती सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  19. मुस्कराहट से मीठा तो कुछ भी नहीं |
    दिल का दर्पण है ये मुस्कुराते रहो ||

    जवाब देंहटाएं
  20. वाह बेहद खुबसूरत और उम्दा रचना

    जवाब देंहटाएं
  21. वाह बेहद खुबसूरत रचना ...मुस्कुराते रहो ||

    जवाब देंहटाएं
  22. एक मुस्कराहट पर इतनी खूबियाँ.
    काश ! ये मुस्कराहट हमें भी नसीब हो. आभार !!

    जवाब देंहटाएं
  23. बधाई ... मुस्कान बखेर दी आपने सब के चेहरों पर !

    जवाब देंहटाएं
  24. अब कोई कैसे ना मुस्कुराए ।

    जवाब देंहटाएं
  25. आपके हर शेर दिल को छू रहे हैं. बरबस मुस्कान उभर आयी.. बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  26. किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार , जीना इसी का नाम है.
    खूबसूरत मुस्कुराती हुई ग़ज़ल के लिए दिली दाद कबूल फरमायें.

    जवाब देंहटाएं
  27. वाह जी वाह....ये रही हमारी :-))

    जवाब देंहटाएं
  28. तुम मुस्कुराओ तो प्यार आ जाए .....
    शुक्रवार, 7 सितम्बर 2012
    शब्दार्थ ,व्याप्ति और विस्तार :काइरोप्रेक्टिक

    जवाब देंहटाएं
  29. धीरेन्द्र जी कभी - कभी सोंचता हूँ की यदि यह " तुम " नहीं होती , तो दुनिया में क्या होता ? बेहद सुन्दर कविता |

    जवाब देंहटाएं
  30. सुन्दर कविता,प्रस्तुति,बेहतरीन अभिव्यक्ति..

    जवाब देंहटाएं
  31. बहुत सुंदर..मुस्कुराहट से बढकर कोई उपहार नहीं..

    जवाब देंहटाएं
  32. मुस्कराहट की ताक़त को खूब पहचाना है .....वाकई एक मुस्कराहट क्या नहीं कर सकती ..सुन्दर रचना !

    जवाब देंहटाएं
  33. आसमां झुक जाएगा रुत भी बदल जायेगी,
    जिंदगी को इक नई ताजगी मिल जायगी!
    umr ke padav me etani prabhavshali rachana aur pranay ka sundar rekhankan nishchay hi gagar me sagar ko samahit kr rhe hain ap ,,,,,,anant badhai ke patr hai sir, ,,

    जवाब देंहटाएं
  34. कल से मैंने अपना चौथा ब्लॉग "समाचार न्यूज़" शुरू किया है,आपसे निवेदन है की एक बार इसपे अवश्य पधारे और हो सके तो इसे फ़ॉलो भी कर ले ,ताकि हम आपकी खबर रख सके । धन्यवाद ।
    हमारा ब्लॉग पता है - smacharnews.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  35. बहुत ही प्यारी रचना | कुछ दिनों तक बीच में ब्लॉग में न आ पाने के लिए क्षमा |
    आभार |

    जवाब देंहटाएं
  36. खुशनुमा मौसम दीवाना कोयलों का कूकुहाना,
    शब्जबागों को तुम्हारी दिलकशी मिल जायगी!

    क्या बात है !
    बेहतरीन रचना !

    जवाब देंहटाएं
  37. सुन्दर अंदाज़ में फरमाइश की है.वो अगर मुस्कुराएँ तो मेहनत वसूल हो जाएगी.

    जवाब देंहटाएं
  38. बहुत प्यारा गीत है
    साधुवाद.

    जवाब देंहटाएं
  39. बहुत सुंदर रचना ... एक मुस्कुराहट से क्या नहीं मिल जाता ।

    जवाब देंहटाएं
  40. सारा खेल ही इस ज़ालिम मुस्कराहट का है.. :)

    जवाब देंहटाएं
  41. अरे वाह! क्या कहने.

    अब तो मुस्कुरा ही दीजियेगा जी.

    जवाब देंहटाएं

  42. दिनांक 03/02/2013 को आपकी यह पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपकी प्रतिक्रिया का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    -----------
    फिर मुझे धोखा मिला, मैं क्या कहूँ........हलचल का रविवारीय विशेषांक .....रचनाकार--गिरीश पंकज जी

    जवाब देंहटाएं
  43. बहुत सुन्दर और भावपूर्ण रचना |
    आशा

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ मेरे लिए अनमोल है...अगर आप टिप्पणी देगे,तो निश्चित रूप से आपके पोस्ट पर आकर जबाब दूगाँ,,,,आभार,