रविवार, 24 जून 2012

आश्वासन,,,,,


आश्वासन,,

गाँव में मंत्री जी वर्षों बाद पधारे,
यह सुनकर गाँव वालो के हो गए वारे न्यारे,
दौड़ा-दौड़ा मै भी उनके पास आया
एक ही साँस में गाँव की सारी बात कह सुनाया!
सोचा था मंत्री जी करवा देगें सारे काम,
हमारे गाँव को देगें आदर्श ग्राम का नाम
पर क्या वे ढेर सारे कागज अपने साथ ले गए,
और हमे आश्वासनो का झूठा पुलिंदा दे गए
हमारे गाँव की समस्या आज भी वही है,
कहीं पानी नही,तो कहीं कीचड की दही है,
बिजली का तो दूर दूर तक नही है नाम
कोस कर नेता जी को चिमनी जलाते हर शाम,
गाँव वाले उनके आश्वासनों को धीरे-धीरे भूल रहे है
और चंदे के पैसों से पानी की समस्या हल कर रहे है,
पांच साल बाद आयेगे फिर यहीं-
देंगे लम्बा चौड़ा भाषण बात करेगें वही.
अब हमको उनकी बातों में नहीं आना है
दौडकर उनके पास जल्दी नही जाना है
गाँव के विकास को,
अपनी मेहनत के बल पर आगे बढाएगें.
ऐसे मंत्रियों के आश्वासनों को,
स्वप्न समझ कर भूल जायेगें-
अबकी चुनाव में उनको सबक सिखायेगें!

dheerendra,bhadauriya

52 टिप्‍पणियां:

  1. कहीं पानी नही,तो कहीं कीचड की दही है,
    कहीं पानी नही,तो कहीं कीचड की दही है,
    नेताओं की मेरे देश में करनी यही है .बढ़िया प्रस्तुति .

    जवाब देंहटाएं
  2. ...सबक सिखाने में अगर देर कर दी तो नेताजी फिर से मंत्री बन जायेंगे !

    जवाब देंहटाएं
  3. आश्वासन देनेवालों से अधिक लेनेवालों की गलती है ...
    चुनाव आने तक देनेवाले मूर्खों को याद रखते हैं , मूर्ख ही भूल जाते हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  4. सहज सरल मनोभावों की लरी , सुन्दर कहने का ढ़ंग .....
    आनंद आ गया ......

    जवाब देंहटाएं
  5. सबक सिखाने तक सिलसिला चलता ही रहेगा .

    जवाब देंहटाएं
  6. व्यंग्य के माध्यम से अपनी बात कहना भी कला है , बधाई

    जवाब देंहटाएं
  7. बहूत हि बढीया व्यंग रचना है..
    इस बार चुनाव में जरूर सबक सिखायेंगे...
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  8. हर बार वही कहानी दोहराते हैं ,
    अगले चुनाव आने तक वोटर भी भूल जाते हैं .

    जवाब देंहटाएं
  9. स्वप्न समझ कर भूल जायेगें-
    अबकी चुनाव में उनको सबक सिखायेगें!

    यह चक्र इसी तरह ही चलता रहता परन्तु स्थिति यथावत. चिंतनशील रचना. बधाई धीरेन्द्र जी.

    जवाब देंहटाएं
  10. काश ये बात हर हिन्दुस्तानी की समझ मे आये।

    जवाब देंहटाएं
  11. हर बार,
    चमत्कार,
    पाँच वर्ष,
    इंतजार।

    जवाब देंहटाएं
  12. इधर कोरी धमकी,
    उधर कोरा आश्वासन .....

    जवाब देंहटाएं
  13. गाँव के विकास को,
    अपनी मेहनत के बल पर आगे बढाएगें.
    ऐसे मंत्रियों के आश्वासनों को,
    स्वप्न समझ कर भूल जायेगें-
    अबकी चुनाव में उनको सबक सिखायेगें!
    सुन्दर !

    जवाब देंहटाएं
  14. aapki rachnaye kamal ki hoti hai dheerendra ji

    जवाब देंहटाएं
  15. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  16. नेता द्वारा ...आश्वासन ही आश्वासन ...बहुत खूबसूरत कटाक्ष

    जवाब देंहटाएं
  17. क्या बात है!!
    आपकी यह ख़ूबसूरत प्रविष्टि कल दिनांक 25-06-2012 को सोमवारीय चर्चामंच-921 पर लिंक की जा रही है। सादर सूचनार्थ

    जवाब देंहटाएं
  18. क्या बात है!!
    आपकी यह ख़ूबसूरत प्रविष्टि कल दिनांक 25-06-2012 को सोमवारीय चर्चामंच-921 पर लिंक की जा रही है। सादर सूचनार्थ

    जवाब देंहटाएं
  19. आश्वासन ही आश्वासन ... खूबसूरत कटाक्ष......

    जवाब देंहटाएं
  20. आश्वासन का जो शव निकाले मंत्री कहलाए .

    जवाब देंहटाएं
  21. उत्कृष्ट |
    बहुत बहुत बधाई |

    जवाब देंहटाएं
  22. गाँव का विकास मंत्रियों के भरोसे तो बिलकुल नहीं हो सकता .... सबक सीखा ही देना चाहिए

    जवाब देंहटाएं
  23. सबक तो यही लोग सिखाते आ रहे हैं... हम ही नहीं सीखते... फिर उन्हीं को सबक सिखाने का ठेका दे कर भेज देते हैं....

    सुंदर रचना सादर।

    जवाब देंहटाएं
  24. बहुत बढ़िया व्यङ्गात्म्क प्रस्तुति...आभार

    जवाब देंहटाएं
  25. सुन्दर और शानदार प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  26. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  27. वाह ... बेहतरीन प्रस्‍तुति

    जवाब देंहटाएं
  28. नेताओं पर शानदार टिप्पणी :)

    जवाब देंहटाएं
  29. पर क्या वे ढेर सारे कागज अपने साथ ले गए,
    और हमे आश्वासनो का झूठा पुलिंदा दे गए
    हमारे गाँव की समस्या आज भी वही है,
    कहीं पानी नही,तो कहीं कीचड की दही है,
    बिजली का तो दूर दूर तक नही है नाम
    कोस कर नेता जी को चिमनी जलाते हर शाम,

    बेहतरीन प्रस्‍तुति, खूबसूरत कटाक्ष, बहुत बहुत बधाई |

    जवाब देंहटाएं
  30. .......बेहतरीन ....
    खूबसूरत कटाक्ष, बहुत बहुत बधाई |

    जवाब देंहटाएं
  31. अति सुन्दर कटाक्ष लिखा है.....

    जवाब देंहटाएं
  32. खूबसूरत कटाक्ष बेहतरीन प्रस्‍तुति !!!

    जवाब देंहटाएं
  33. स्मरण रहे की नेता जी द्वारा दिए गए आश्वाशन और किये गए वादे सभी काल्पनिक होते हैं जिनका आम जनता से कोई लेना-देना नहीं होता है......खूबसूरत कटाक्ष, बहुत बहुत बधाई |

    जवाब देंहटाएं
  34. एक दम सही चरित्र चित्रण किया है आपने.आज कल बिलकुल यही हाल है.


    मोहब्बत नामा
    मास्टर्स टेक टिप्स

    जवाब देंहटाएं
  35. बहुत सुन्दर और सटीक चित्रण.....

    जवाब देंहटाएं
  36. ठीक ही है -जब तक ख़ुद सबक नहीं सीखेंगे ,दूसरे को भला कैसे सिखायेंगे !

    जवाब देंहटाएं
  37. मनोभाव का सुंदर सम्प्रेषण , बहुत उम्दा अभिव्यक्ति!
    बेहतरीन रचना,,,,,,

    जवाब देंहटाएं
  38. ज़रा संभलकर हुज़ूर,आजकल क्रांति के सूत्रधारों की खैर नहीं.

    जवाब देंहटाएं
  39. बहुत ही सुन्दर रचना.. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  40. अब हमको उनकी बातों में नहीं आना है
    दौडकर उनके पास जल्दी नही जाना है
    गाँव के विकास को,
    अपनी मेहनत के बल पर आगे बढाएगें.
    ऐसे मंत्रियों के आश्वासनों को,
    स्वप्न समझ कर भूल जायेगें-
    अबकी चुनाव में उनको सबक सिखायेगें!

    काश ऐसा हो । हमारी स्मरण शक्ती कमजोर ना पडे ।

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ मेरे लिए अनमोल है...अगर आप टिप्पणी देगे,तो निश्चित रूप से आपके पोस्ट पर आकर जबाब दूगाँ,,,,आभार,