गुरुवार, 12 अप्रैल 2012

आँसुओं की कीमत,....

आँसुओं की कीमत

इन आसुओं कीमत तुम न, समझ सकोगी
मुझसे यूं दूर रहकर,तुम भी न जी सकोगी

तडपते थे प्यार में हम इक दूसरे के ऐसे
वो दिन भुला के यारा, जाओगे बोलो कैसे

वादे किये थे हमने,होगे जुदा नहीं हम
कैसे सहोगी जाना, मुझसे जुदाई का गम

मुझको यूँ करके तन्हा तुम जा कहाँ रही हो
जानेमन सोच लेना, तुम प्यार खो रही हो

बदनाम रास्तो में भला क्यां तुम्हे मिलेगा
मंजिल मिलेगी फिर भी,यह प्यार न मिलेगा

मुझे यूं रुला के तुमको कैसे,सुकूँ मिलेगा
तुझे हर खुशी में अपनें,मेरा दर्द ही मिलेगा

तेरी याद तो हमेशा मेरे साथ ही रहेगी
गुमनाम ''धीर'' होगा,ये पीर तुम सहोगी
नोट -नीचे लिखी रचना की सर्जरी कर आज ही इसे लिखा है दोनों में कौन सी रचना अच्छी लगी...
DHEERENDRA"dheer"
आँसुओं की कीमत
मेरी आँसुओं की कीमत तुम न चुका सकोगी,
मेरे दिल से दूर रहकर तुम भी जी न सकोगी!

तडपते थे हम एक दिन अपने प्यार में कभी,
मुझको भुला के तुम वह दिन न भुला सकोगी!

खाई थी कसमे निभाने की न होगें जुदा कभी,
मुझको जुदा करके तुम जुदाई न सह सकोगी!

मुझको छोड़ कर यूँ तन्हा तुम चल दिए कहाँ,
मेरी न सही तो दुसरे के भी तुम न हो सकोगी!

उन रास्तों पर न जाओ जो कभी बदनाम रहें है,
तुम्हे मंजिल तो मिलेगी पर मुझे न मिल सकोगी!

तुमने बहुत तडपाया मुझको संकू तुमको न मिलेगा,
जो जख्म दिया है मुझको उन्हें तुम भर न सकोगी!

अपने ही वीरानो में हम हमेंशा के लिए खो जायेगें,
चाहे जितना करो तलाश तुम "धीर" को पा न सकोगी!

DHEERENDRA"dheer"

113 टिप्‍पणियां:

  1. अपने ही वीरानो में हम हमेंशा के लिए खो जायेगें,
    चाहे जितना करो तलाश तुम "धीर" को पा न सकोगी!
    क्या बात ...... धीरे धीरे आप रूमानीं लेखन की तरफ .....सुन्दर ,अति सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  2. बढ़िया भाई ।

    दिल का दर्द क्या बढ़ा

    स्याही बनकर फैला पड़ा,

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. क्या रविकर जी ,आपके इस तारीफ से फिर लिख देनें एक दास्तान,और हम दिल जले मुफ्त में होगें परेशान

      हटाएं
    2. स्याही मत इसको कहे,यह है श्यामल रंग
      इसी रंग में श्याम भी , नाचे राधा संग

      हटाएं
  3. बहुत गहरा, आँसुओं की कीमत कहाँ मापी जा सकती है।

    जवाब देंहटाएं
  4. उन रास्तों पर न जाओ जो कभी बदनाम रहें है,
    तुम्हे मंजिल तो मिलेगी पर मुझे न मिल सकोगी!... bahut khoob

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इनके हौसले गर आप इसी तरह बढायेगें
      ये लिखते ही जायेगे,हम नहीं सो पायेगें

      हटाएं
    2. विजय सिंह जी,...मैंने ये रचना मन में उठे भावों को शब्दों में समेट कर लिखी है,आपके सभी कमेंट्स पढकर मुझे लगता है कि मेरी रचना ने आपके पुराने जख्मो को कुरेद दिया,और आप व्यथित होकर पूरी रात मेरी पोस्ट में कमेंट्स पर कमेंट्स लिखते हुए गुजार दी,लगता है आप बहुत गहरी चोट खाए हुए है,वैसे आप लिखते बहुत अच्छा है,....
      आपने लिखा कि मै आपके ही बीच का पुराना साथी हूँ,...विजय जी चेहरा कब तक छिपा के रखेगें,चहरे से पर्दा तो हटाइये,..ताकि हम भी आपके पोस्ट पर जाकर,..आपकी तरीफ
      में कुछ लिख सके,...पोस्ट पर आने के लिए आभार .....कम से कम अपना मो०न० ही दे दे,.....

      हटाएं
    3. चेहरे की अब छोडिये,किया समय ने रोस्ट
      आप सभी का ब्लॉग ही बनता मेरी पोस्ट

      हटाएं
    4. कहना माना आप का बना लिया हूँ ब्लॉग
      आप सुनेगें आज से मेरे मेरे भी कुछ राग

      हटाएं
    5. पढकर दिल खुश हुआ,बना लिया है पोस्ट,
      प्यार का मक्खन लगा,करूगाँ प्रातिदिन रोस्ट

      हटाएं
  5. क्या कहने
    बहुत सुंदर


    उन रास्तों पर न जाओ जो कभी बदनाम रहें है,
    तुम्हे मंजिल तो मिलेगी पर मुझे न मिल सकोगी!

    बढिया धीरेंद्र जी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इन रास्तों जब कभी, आप भी आयेगें
      हमें भी ,इन्ही की तरह रोते हुए पायेगें

      हटाएं
  6. उत्तर
    1. दिल जलों की भावनाएँ जानते ,यदि आप
      तब कलम में खून भरते,न की स्याही आप

      हटाएं
  7. बहुत ही खुबसूरत लगी पोस्ट....शानदार।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दर्द वह भी खूबसूरत

      हटाएं
    2. दर्द मर्द की शान है,लीजे इसको मान
      मंगेतर की मार में प्रेमी करे गुमान

      हटाएं
  8. उत्तर
    1. मधु ऋतु जैसा जीवन जिनका,खाते हैं,वो खीर
      ''धीर'हीर को मना रहे है,भर आखों में नीर

      हटाएं
  9. उत्तर
    1. चन्द्र जी ,किसी की मार्मिक वेदना पर अरे '' वाह क्या बात है''?

      हटाएं
    2. 'गाफिल' चुप हो बैठिये,देख ब्लॉग के रंग
      आज नही कल ये करेगें,दोहों की सत्संग

      हटाएं
  10. दर्द,तड़प,विरह,बेचैनी....बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. are aap ne dhiir jii kii mano sthi hii vaya karadii.khuda kheer kare...

      हटाएं
    2. दर्द तड़प और बेचैनी के, है इलाज अब सारे
      एक दावा इनको भी लिख दो क्यूँ रोयें बेचारे

      हटाएं
  11. उत्तर
    1. निवेदन है की किसी की वेदना को समझे ''बहुत सुदर '' तो न कहें .यह नाइंसाफी प्रतीत होती है .

      हटाएं
    2. सुदर सीरत में बसे,सीरत लखे न कोय
      सीरत के पीछे चले ,दुःख काहे को होय

      हटाएं
  12. बहुत सुंदर.........
    आपका ये अंदाज़ बहुत भाया...


    सर आखरी से पहले वाले शेर में सकूं को सुकूं कर लीजिए...टंकण त्रुटि लगती है
    सादर.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इनको तो अंदाज लगे हैं ,हम जैसो की पीर
      प्यार करे जो,वो ही जाने क्यों बहते है नीर

      हटाएं
  13. टूटे हुए दिल की जुबाँ लगती है
    दर्द से भरी सदा लगती है
    आपकी इस कविता ने ग़मगीन कर दिया धीर जी बधाई इस सुन्दर रचना के लिए

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. कहें आप से कुछ हम तो बस,होगी वो गुस्ताखी
      ममता की मूरत से बस हम मांग रहें हैं माफी

      हटाएं
  14. उत्तर
    1. प्यार टूटता जिनका उनका जीवन है बेमानी
      हम जैसो का जीवन इनको लगता है रूमानी

      हटाएं
  15. उत्तर
    1. सच कहना है इनका,बस है यह अनमोल खजाना
      जीवन की हर खुशियाँ तज कर,यह दौलत है पाना

      हटाएं
  16. दर्द का स्वर अपने तीव्रतम रूप में अभिव्यक्त हुआ है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेदर्दी यह दर्द नहीं सबको,ऐसे मिला जाता
      प्यार करोगे तब जानोगे,कैसे है यह आता

      हटाएं
  17. तुमने बहुत तडपाया मुझको सुकूं तुमको न मिलेगा .....
    जो जख्म दिया है मुझको उन्हें तुम भर न सकोगी
    प्यार करने वाले ऐसे दुआ तो न करते ...
    मैं पहले से ही फ्लोवर बन चुकी थी.... !!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. नर- नारी दोनों में केवल,एक यहाँ पे होता
      कितनी सुदर दुनियां होती,तब कोई न रोता

      हटाएं
  18. Lagta hae kaphi gahare chot khaaii hai.pant jii kii kavita yad aa gayii...viyogii hoga pahala kavi aah se nikala hoga gaan...

    जवाब देंहटाएं
  19. तुमने बहुत तडपाया मुझको संकू तुमको न मिलेगा,
    जो जख्म दिया है मुझको उन्हें तुम भर न सकोगी!

    अपने ही वीरानो में हम हमेंशा के लिए खो जायेगें,
    चाहे जितना करो तलाश तुम "धीर" को पा न सकोगी!
    प्रिय धीरेन्द्र जी आभार ..प्रोत्साहन और समर्थन के लिए ....,सुन्दर रचना ..विह्वल मन से वफ़ा को सिखाती हुयी ..हम भी आ गए
    जय श्री राधे
    भ्रमर ५
    बाल झरोखा सत्यम की दुनिया

    जवाब देंहटाएं
  20. उत्तर
    1. आसूँ भर के नैन में,लिखते है जो गीत
      शर्मा जी हैं कह रहे,कितनी सुन्दर पीर

      हटाएं
  21. माफ करियेगा ,मुझे यह कविता कम धीर जी की अंतर वेदना ज्यादा लगती है, टिप्पणी करते वक्त हमें रचनाकार की व्यथा को भी ध्यान में रखना चाहिये,हमें आशा है अन्य लोग मेरे विनम्र निवेदन को स्वीकार करेगे, धीर जी की यह कविता मेरे अंतर मन को छू गई है,सच कहूँ मेरी भी आपबीती वयां हो गई है.

    जवाब देंहटाएं
  22. अभी विक्रम जी के ब्लॉग में गया ,आप और विक्रम जी की वेदना एक जैसे लगी, ऐसी कवितायें पुरानें जख्मों को कुरेद जाती हैं,आप तो लिख कर फुरसत पा लिये.पता नही आप लोगों ने यह दर्द भोगा भी है या नही ,पर हमारे जैसे लोगो का तो ध्यान रखिये, रात की नीद उड़ा दी .विक्रम जी भी अन्ना को छोड़ यह दर्द भरा गन्ना हमें थमा दिया .न चूसते बने न फेकते .

    जवाब देंहटाएं
  23. सभी से इस गुस्ताखी के लिए क्षमा चाहते हुए, कल मिलेगे किसी और के ब्लॉग में ,किसके हाँ यह नहीं बताउगा ?

    जवाब देंहटाएं
  24. हां मै भी आपका पुराना साथी हूँ,पहचानियें,रुकिये समय आनें पर बता दूगाँ..........

    जवाब देंहटाएं
  25. मेरी आँसुओं की कीमत तुम न चुका सकोगी,
    मेरे दिल से दूर रहकर तुम भी जी न सकोगी!
    badhiya .....

    जवाब देंहटाएं
  26. हर एक पंक्तिलाजवाब ....... कमाल की प्रस्तुति हेतु आभार..............

    जवाब देंहटाएं
  27. बहुत खूब लिखा आपने ...मन को भा गया |

    जवाब देंहटाएं
  28. धीर जी प्यार में आंसू मांपने के चांस नहीं मिलते , बल्कि पीते रहते है ! वह भी मीठे लगते है ! बहुत खूब ! दिल की बाते जुबान पर आ गयी ! बहुत सुन्दर सी कविता !बधाई जी !

    जवाब देंहटाएं
  29. सुंदर अभिव्यक्ति....
    शुभकामनायें आपको .

    जवाब देंहटाएं
  30. pyar hai to phir naarjgee kshodni padegi..acchi rachna hai
    अपने ही वीरानो में हम हमेंशा के लिए खो जायेगें,
    चाहे जितना करो तलाश तुम "धीर" को पा न सकोगी..sadar badhayee aaur amantran ke sath

    जवाब देंहटाएं
  31. मन कि ख्वाइश सुंदरता से अभिव्यक्त की है ...
    सुंदर रचना ...!!

    जवाब देंहटाएं
  32. बहुत अच्छे से अपने भावों को व्यक्त किया है आपने!

    जवाब देंहटाएं
  33. अपने पुरे विश्वास के साथ साथी को भी अपनी बात पर विशवास करते रहने का यकीं दिलाते हुए लिखी भावपूर्ण खूबसूरत रचना |
    सुन्दर रचना |

    जवाब देंहटाएं
  34. भावपूर्ण सूंदर अभिव्यक्‍ति ! किसी को तड़पा के चैन कहाँ? बजा फ़रमाया आपने !

    जवाब देंहटाएं
  35. बहुत सुन्दर व भावपूर्ण रचना है धीर जी.... बधाई...
    ---"हां हम कहेंगे जरूर,
    हैं आदत से मज़बूर "...
    ---कि वर्तनी की कई अशुद्धियां हैं एवं काफ़िया तंग है....

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. डा० साहब,..आपकी सलाह सर आँखों पर,..आगे सुधारने की कोशिश करूगा,...

      हटाएं
  36. खुबसूरत अंदाज मे बेहतरीन प्रस्तुति.. बहुत सुन्दर...

    जवाब देंहटाएं
  37. तडपते थे हम एक दिन अपने प्यार में कभी,
    मुझको भुला के तुम वह दिन न भुला सकोगी!

    खूबसूरत !

    जवाब देंहटाएं
  38. तुमने बहुत तडपाया मुझको संकू तुमको न मिलेगा,
    जो जख्म दिया है मुझको उन्हें तुम भर न सकोगी!

    गंभीर भावप्रबल प्रस्तुति.

    बधाई धीर जी.

    जवाब देंहटाएं
  39. बहुत गहरी बात बड़ी ख़ूबसूरती से कही है आपने।

    जवाब देंहटाएं
  40. बहुत गहरी बात बड़ी ख़ूबसूरती से कही है आपने।
    Rape in military
    http://blogkikhabren.blogspot.com/2012/04/blog-post_15.html

    जवाब देंहटाएं
  41. गज़ल में आपने अपने भावों को अच्छी अभिव्यक्ति दी है। आभार।

    जवाब देंहटाएं
  42. आंसुओं की कीमत हर कोई नहीं समझता ... गहरे भाव हैं इस गज़ल में ...

    जवाब देंहटाएं
  43. आज रविवार है ,वार पर वार अच्छा नहीं होगा कृपया इसका अवलोकन करें
    vijay9: आधे अधूरे सच के साथ .....

    जवाब देंहटाएं
  44. अपने ही वीरानो में हम हमेंशा के लिए खो जायेगेंwaah kya bat hai???? bahut acchi abhiwaykti...

    जवाब देंहटाएं
  45. .बढ़िया है दर्द का स्तर .अगर तू इत्तेफाकन मिल भी जाए, तेरी फुरकत के सदमे ,कम न होंगें ,मोहब्बत करने वाले ,कम न होंगें ,तेरी महफ़िल में लेकिन हम न होंगें .

    जवाब देंहटाएं
  46. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति....बधाई जी.

    जवाब देंहटाएं
  47. दिल में एक लहर सी उठी है अभी.
    कोई ताजा हवा चली है अभी

    जवाब देंहटाएं
  48. मन की पीड़ा के लिए आधार तलाशती रचना - बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  49. कमाल की प्रस्तुति हेतु आभार

    जवाब देंहटाएं
  50. बहुत ही खुबसूरत प्रस्तुति..

    जवाब देंहटाएं
  51. धीरेन्द्र जी बहुत खूबसूरती से रची गयी रचना..........पर प्रेम निस्वार्थ होता है .....उसमे शिकायत और तोहमत की कोई जगह नहीं होती

    http://naritusradhahai.blogspot.in/
    इस ब्लॉग पर नारी से सम्बन्धित उसके विचारों को प्रस्तुत करने की आज़ादी जिसमे नारी की सोंच विचार उसकी खुशियाँ,घुटन और समाज से क्या लिया इन सभी को अपनी रचनाओं यथा कविता ,ग़ज़ल, कहानी, लेखों के जरिये लिख सकती हैं (सकते) हैं नारी मन का विश्लेषण एक नारी अच्छी तरह कर सकती है फिर भी आप जो भी लिखें वो महिला को आहत करनेवाले रचनाएँ ना हों , ना ही भद्दे शब्दों से बंधे जो महिला की छवि को ख़राब करते हों......आपके विचारों की प्रतीक्षा सादर .............रजनी नैय्यर मल्होत्रा

    जवाब देंहटाएं
  52. वैसे मैं इस रचना को एक बार पढ़ चुका हूं,
    पर अच्छी रचना को कई बार पढने में भला क्या हर्ज है।

    वैसे भी जब आप पर निर्मल बाबा की कृपा आ रही है,तो मैं कौन हूं रोकने वाला..

    जवाब देंहटाएं
  53. तडपते थे हम एक दिन अपने प्यार में कभी,
    मुझको भुला के तुम वह दिन न भुला सकोगी!
    बहुत ही खुबसूरत प्रस्तुति..

    जवाब देंहटाएं
  54. इन आंसुओं की कीमत तुम चुका ना सकोगे
    बहुत भावपूर्ण रचना |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  55. उन रास्तों पर न जाओ जो कभी बदनाम रहें है,
    तुम्हे मंजिल तो मिलेगी पर मुझे न मिल सकोगी!

    बेहद भावपूर्ण, बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  56. प्रथम रचना के विषय भाव को यथावत रखते हुए शब्दों में परिवर्तन कर ,गीत को जो लय प्रदान किया है ,वह काबिले तारीफ है,बधाई

    जवाब देंहटाएं
  57. तडपते थे प्यार में हम इक दूसरे के ऐसे
    वो दिन भुला के यारा, जाओगे बोलो कैसे

    वादे किये थे हमने,होगे जुदा नहीं हम
    कैसे सहोगी जाना, मुझसे जुदाई का गम.........bahut sunder .abhivyakti badhai

    जवाब देंहटाएं
  58. वाह बहुत ख़ूब...विजय सिंह जी इसी जरह आपको सपोर्ट करते रहे तो आपके ब्लॉग पर कमेंट्स की भरमार होगी...बधाई

    जवाब देंहटाएं
  59. वाह बहुत ख़ूब...विजय सिंह जी इसी जरह आपको सपोर्ट करते रहे तो आपके ब्लॉग पर कमेंट्स की भरमार होगी...बधाई

    जवाब देंहटाएं
  60. धीरेन्द्र जी, मुझे आपकी दूसरी कविता जो की लाल रंग में लिखी गयी है वह ज्यादा अच्छी लगी क्योंकि एह एक तुक में लिखी गयी है और आसानी के साथ इसकी तुकबंदी मिलती है. जो की ज्यादा अच्छा लगता है.
    मेरा नयी पोस्ट की कहानी लालसा की चक्कीको भी पढ़े.

    जवाब देंहटाएं
  61. बहुत ही उम्दा प्रस्तुति...सुन्दर रचना!...आभार!

    जवाब देंहटाएं
  62. dheeraj ji namskar...hame to apki dono rachnaye pyari lagi...khubsurat matle hai.... lekin kalam ki dhar to hmne apki dusri racna me mahsus ki...badhai

    जवाब देंहटाएं
  63. आपकी दोनी ही रचनाये बढिया हैं ...ठीक दोनों आँखों की तरह ...इन में फर्क नहीं किया जा सकता

    आँख और आंसूं का रिश्ता सदियों से हैं और रहेगा ...

    जवाब देंहटाएं
  64. भाई जी दूध बढ़िया होना चाहिए
    और मिठाई बनाने वाला निपुण.

    फिर चाहे आप रसगुल्ला बनाओ या रसमलाई
    जिसको जो भाया उसने चाव ले ले कर खाई.

    आपके पास सुन्दर भाव हैं और आप उन्हें
    संजोने में भी निपुण हैं.इसलिए आपकी हर
    रचना लाजबाब होती है.

    जवाब देंहटाएं
  65. बहुत पोस्ट अच्छा है और बहुत अच्छी तरह से लिखा.

    जवाब देंहटाएं
  66. तुझे आकर रूलाना बस एक बहाना लगता हैं।
    ऐ बेखबर आँसुओं की कीमत चुकाने में एक जमाना लगता हैं।
    आपकी कविता पढ कर अपने काँलेज टाईम में लिखी कविता की दो लाईने याद आ
    आभार

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ मेरे लिए अनमोल है...अगर आप टिप्पणी देगे,तो निश्चित रूप से आपके पोस्ट पर आकर जबाब दूगाँ,,,,आभार,