गुरुवार, 9 फ़रवरी 2012

मेरे छोटे से आँगन में ...


मेरे छोटे से आँगन में,..

मेरे छोटे से आँगन में रोज धूप आती है,

मगर दर्द के दरख्तों में,
जाने कहाँ छिप जाती है
ढूँढता है मन ज़रा सी जिंदगी को,
मगर रोज अँधेरे की ठंडक ही
इस मन को जलाती है.,

मेरे छोटे से आँगन में रोज धूप आती है

पेड़ है घने जो कट नहीं सकते
पत्ते है उलझे जो छंट नही सकते
इन्तजार उस आँधी का है
जो इन्हें गिरा दे.
आँधी नही आती
बरसात हो के चली जाती है

मेरे छोटे से आँगन में रोज धूप आती है

कभी तो गरमाऐगा मन
नया उजाला लाएगा जीवन
ये सपना खुली आँखों से
देखता हूँ मगर,
जल्दी ही नीद जाती है

मेरे छोटे से आँगन में रोज धूप आती है

-------------------------------
DHEERENDRA

41 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर रचना...
    मन को भा गयी..

    सादर.

    जवाब देंहटाएं
  2. मगर दर्द के दरख्तों में,
    जाने कहाँ छिप जाती है



    इन्तजार उस आँधी का है
    जो इन्हें गिरा दे.
    आँधी नही आती
    बरसात हो के चली जाती है



    ये सपना खुली आँखों से
    देखता हूँ मगर,
    जल्दी ही नीद आ जाती है



    आंतरिक वेदना किस अंदाज में पेश की है आपने बहुत खूब
    आपके शब्दों के तीर एकदम सटीक लगे हैं ... वाह...

    बधाई स्वीकारें करे । -रोहित

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही गहरा लिखा है आपने, हमने न जाने कितने ही दर्द के साये पाल रखे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  4. मेरे छोटे से आँगन में रोज धूप आती है,

    मगर दर्द के दरख्तों में,
    जाने कहाँ छिप जाती है
    ढूँढता है मन ज़रा सी जिंदगी को,
    मगर रोज अँधेरे की ठंडक ही
    इस मन को जलाती है.,
    bahut sundar lage bhav....

    जवाब देंहटाएं
  5. उत्कृष्ट व संवेदनशील सृजन ,भाव व कथ्य , प्रशंसनीय दोनों ही ...साधुवाद जी /

    जवाब देंहटाएं
  6. मन के दर्द को बखूबी बयाँ किया है | ऐसे ही बहुत से लोगों के दिल में ये दर्द हैं फिर ही लोग मुस्कराते हैं | मुस्कराना ही जिंदगी है | आस के दीपक जलानी भी जिंदगी है |

    टिप्स हिंदी में

    जवाब देंहटाएं
  7. man ke bhaavon ko bahut nayaab tareeke se hum sab ke dilon tak pahuchaya hai.bahut umda rachna.

    जवाब देंहटाएं
  8. wah , behad khoobsoorat - roj andhere ki thandak hi is mann ko jalati h

    जवाब देंहटाएं
  9. मेरे छोटे से आँगन में रोज धूप आती है,

    मगर दर्द के दरख्तों में,
    जाने कहाँ छिप जाती है
    ढूँढता है मन ज़रा सी जिंदगी को,
    मगर रोज अँधेरे की ठंडक ही
    इस मन को जलाती है.,...
    ढूंढता हूँ जीवन का धूप , निकल सकूँ सिकुडन से , पर .... बहुत ही गहन सोच है

    जवाब देंहटाएं
  10. जीवन में सुख-दुःख की इस धूप छाँव के बीच जन्मी इस कविता में जो आपने आशा की किरण दिखाई है वह सार है जीवन का! बहुत अच्छी कविता!!

    जवाब देंहटाएं
  11. कभी तो गरमाऐगा मन
    नया उजाला लाएगा जीवन
    ये सपना खुली आँखों से
    देखता हूँ मगर,
    जल्दी ही नीद आ जाती है |

    bahut sundar rachna..

    जवाब देंहटाएं
  12. मेरे छोटे से आँगन में रोज धूप आती है,

    मगर दर्द के दरख्तों में,
    जाने कहाँ छिप जाती है
    ढूँढता है मन ज़रा सी जिंदगी को,
    मगर रोज अँधेरे की ठंडक ही
    इस मन को जलाती है.,......................वाह बहुत खूब

    दर्द के साये में जिंदगी की उम्मीद ...जीना इसी का नाम हैं ......आभार

    जवाब देंहटाएं
  13. आँगन के मुंडेर से धूप का टकटकी लगाये रखना फिर छुप जाना...
    बहुत सुन्दर...
    सादर...!

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत खूब है कविता ।

    जवाब देंहटाएं
  15. "मगर दर्द के दरख्तों में,
    जाने कहाँ छिप जाती है
    ढूँढता है मन ज़रा सी जिंदगी को,
    मगर रोज अँधेरे की ठंडक ही
    इस मन को जलाती है."

    गहन अभिव्यक्ति...वाह !! .

    जवाब देंहटाएं
  16. ढूँढता है मन ज़रा सी जिंदगी को,
    मगर रोज अँधेरे की ठंडक ही
    इस मन को जलाती है.,

    बहुत खूब! बेहतरीन रचना के लिये बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  17. पेड़ है घने जो कट नहीं सकते
    पत्ते है उलझे जो छंट नही सकते
    इन्तजार उस आँधी का है
    जो इन्हें गिरा दे.
    आँधी नही आती
    बरसात हो के चली जाती है
    bahut hi sundar rachana .....intjar kijiye jaroor andhiyan ayengi aur khush numa mahul de ke jayengi.

    जवाब देंहटाएं
  18. खुली आँखों का सपना साकार हो हम यही कामना करते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  19. नया उजाला लाएगा जीवन
    ये सपना खुली आँखों से देखता हूँ मगर...
    गहन सोच... सादर

    जवाब देंहटाएं
  20. मगर दर्द के दरख्तों में,
    जाने कहाँ छिप जाती है
    ढूँढता है मन ज़रा सी जिंदगी को,
    मगर रोज अँधेरे की ठंडक ही
    इस मन को जलाती है.,

    छुपे दर्द - बहुत प्यारी रचना.

    जवाब देंहटाएं
  21. आशावादी तो होना ही चाहिए.... कभी न कभी तो रोशनी छन कर आएगी॥

    जवाब देंहटाएं
  22. बहुत सुन्दर रचना, ख़ूबसूरत भावाभिव्यक्ति , बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  23. आग्रहों से दूर वास्तविक जमीन और अंतर्विरोधों के कई नमूने प्रस्तुत करता है।

    जवाब देंहटाएं
  24. बहुत ही खूबसूरत एवं सारगर्भित रचना ! जीवन की धूप छाँव को बड़ी सुंदरता के साथ अभिव्यक्त किया है ! बहुत खूब !

    जवाब देंहटाएं
  25. मेरे छोटे से आँगन में रोज धूप आती है,...बहुत सुन्दर भावपूर्ण रचना...

    जवाब देंहटाएं
  26. कभी तो गरमाऐगा मन
    नया उजाला लाएगा जीवन
    ये सपना खुली आँखों से
    देखता हूँ मगर,
    जल्दी ही नीद आ जाती है

    आशा को बनाए रखना होगा।
    बढि़या कविता।

    जवाब देंहटाएं
  27. मगर दर्द के दरख्तों में जाने कहाँ छिप जाती है, मेरे छोटे से आंगन में रोज धूप आती है.
    दरख्तों के लिए यह धूप भी तो बहुत जरूरी है, सुंदर रचना, वाह !!!!!

    जवाब देंहटाएं
  28. मेरे छोटे से आँगन में रोज धूप आती है,

    मगर रोज अँधेरे की ठंडक ही
    इस मन को जलाती है.,

    वाह! बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति आदरणीय धीरेन्द्र जी.
    सादर.

    जवाब देंहटाएं
  29. सुन्दर रचना...!
    आपके रचना संसार में विचरना अच्छा लगा!
    सादर!

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ मेरे लिए अनमोल है...अगर आप टिप्पणी देगे,तो निश्चित रूप से आपके पोस्ट पर आकर जबाब दूगाँ,,,,आभार,