शनिवार, 16 जून 2012

पर याद छोड़ जायेगें,,,,,


पर याद छोड़ जाएगे....


हम रहेगें पर हमारी याद रह जायेगी,

जो आपको तन्हाई में हंसाएगी रुलाएगी!


वो बीती यादें आपका सहारा बन जायेगीं,

आप भूलना चाहें पर फिर भी याद आयेगीं!


याद आएगा हर लम्हा हमारे रहने के बाद,

हम याद आएगें वक्त गुजर जाने के बाद!


आपकी यादों में बस जायेगें बनकर राज,

हमारी कमी फिर भी महसूस होगी आज!


भुलाना जो चाहा हमको भुला नही पायेगें,

देखना हम आपको रहरह कर याद आयेगें!


सारा जग होगा पर हम नही मिल पायेगें,

हम तो चले जायेगें पर याद छोड़ जायेगें!

Dheerendra,dheer


59 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सही, हम हो न हो पर यादों का कारवां तो यूँ ही चलता ही रहेगा...

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही सुन्दर रचना...
    कोई रहे न रहे पर उसकी यादे कभी नहीं
    जाती...
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर.............................

    याद तो करेंगे.......मगर आप जायेंगे क्यूँ????

    सादर....

    जवाब देंहटाएं
  4. यादों के सहारे ही तो लोग जी पा रहे हैं।
    अच्छी रचना।

    जवाब देंहटाएं
  5. सारा जग होगा पर हम नही मिल पायेगें,

    हम तो चले जायेगें पर याद छोड़ जायेगें!
    हमारी याद का जादू सर चढ़के बोलेगा ,बंद दिमाग को खोलेगा .
    बढ़िया रचना है यादों के झरोखे से .

    जवाब देंहटाएं
  6. बहोत अच्छी रचना है धीरेंद्र जी
    और आप ने हमारे दिल को छु लेने वाली रचना लिखी है

    हिन्दी दुनिया ब्लॉग (नया ब्लॉग)

    जवाब देंहटाएं
  7. अच्‍छे व्‍यक्तियों की यादे हमेशा ही रूलाती है
    यूनिक तकनीकी ब्‍लाब

    जवाब देंहटाएं
  8. बस यादें ही तो रह जाती हैं .... अच्छी प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  9. यादें रह जाती हैं किसी के जाने के बाद
    दिल से मिटती है खुद को मिटाने के बाद..!
    लाजवाब प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  10. हम न रहेगें पर हमारी याद रह जायेगी,

    जो आपको तन्हाई में हंसाएगी रुलाएगी!

    khubsurat PADCHINH chhodati lines .
    i love the lines and feelings ..

    जवाब देंहटाएं
  11. हम न रहेंगे पर हमारी याद रह जाएगी |
    बहुत भाव पूर्ण |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  12. यही स्मृतियाँ जगत को आलोड़ित करती रहती हैं।

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत खुबसूरत ।

    जवाब देंहटाएं
  14. रहें न रहें हम महका करेंगे...सुंदर कविता !!

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत अच्छी प्रस्तुति!
    इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (17-06-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!

    जवाब देंहटाएं
  16. बढ़िया प्रस्तुति भाई जी |
    बधाई स्वीकारें ||

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत सुन्दर.............................ji

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत खूब! बेहतरीन रचना......आपको बधाई

    जवाब देंहटाएं
  19. यादों के भँवर में डाल दिया आपने.

    जवाब देंहटाएं
  20. यादों को भुलाना बहुत मुश्किल है !

    जवाब देंहटाएं
  21. याद आएगा हर लम्हा हमारे न रहने के बाद,
    हम याद आएगें वक्त गुजर जाने के बाद!

    यादें का सिलसिला ऐसा ही है. बहुत सुंदर प्रस्तुति.

    जवाब देंहटाएं
  22. सारा जग होगा पर हम नही मिल पायेगें,

    हम तो चले जायेगें पर याद छोड़ जायेगें!

    ....यादों का सफ़र इसी तरह चलता रहता है....सुन्दर प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  23. याद आएगा हर लम्हा हमारे न रहने के बाद,
    हम याद आएगें वक्त गुजर जाने के बाद!
    .... बेहतरीन भाव

    जवाब देंहटाएं
  24. हम याद आएगें वक्त गुजर जाने के बाद!

    यकीनन .. बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  25. भावपूर्ण और सुंदर रचना । माफ कीजिएगा, आजकल समय निकाल नहीं पा रहा हूँ । आभार एवं शुभकामनाएँ ।

    जवाब देंहटाएं
  26. भुलाना जो चाहा हमको भुला नही पायेगें,

    देखना हम आपको रहरह कर याद आयेगें! उम्दा है

    जवाब देंहटाएं
  27. क्या बात हो गई बंधुवर! हम तो जीते जी याद रखने को ज्यादा मोल देते हैं!

    जवाब देंहटाएं
  28. शानदार प्रस्‍तुति
    हमारे जाने के बाद वो अफसाने याद आयेगे ,

    आप हमे ढूढोगे पर हम नही आयेगे

    युनिक तकनीकी ब्‍लाग

    जवाब देंहटाएं
  29. बहुत अच्छी शानदार प्रस्‍तुति

    जवाब देंहटाएं
  30. भुलाना जो चाहा हमको भुला नही पायेगें,

    देखना हम आपको रहरह कर याद आयेगें!sahi bat..

    जवाब देंहटाएं
  31. भुलाना जो चाहा हमको भुला नही पायेगें,

    देखना हम आपको रहरह कर याद आयेगें!

    बहुत सुन्दर भाव लिए एक बेहतरीन रचना 'याद छोड़ जायेंगे......

    मोहब्बत नामा
    मास्टर्स टेक टिप्स

    जवाब देंहटाएं
  32. सारा जग होगा पर हम नही मिल पायेगें,

    हम तो चले जायेगें पर याद छोड़ जायेगें!
    भावपूर्ण पंक्तियाँ !

    जवाब देंहटाएं
  33. बेहतरीन ...यादे हैं तो सब कुछ हैं

    जवाब देंहटाएं
  34. यादों के ऊपर.... एक अच्छी कविता

    जवाब देंहटाएं
  35. बहुत सुन्दर भाव लिए एक बेहतरीन रचना .... !!

    जवाब देंहटाएं
  36. वो बीती यादें आपका सहारा बन जायेगीं,

    आप भूलना चाहें पर फिर भी याद आयेगीं!

    याद आएगा हर लम्हा हमारे न रहने के बाद,

    हम याद आएगें वक्त गुजर जाने के बाद!


    गहन अनुभूतियों की सुन्दर अभिव्यक्ति ...

    जवाब देंहटाएं
  37. भुलाना जो चाहा हमको भुला नही पायेगें,
    देखना हम आपको रहरह कर याद आयेगें!

    यादें तो होती ही ऐसी हैं ... किसी की साँसों में बसें हों तो याद आते है हैं ... गहरे भाव ...

    जवाब देंहटाएं
  38. सुन्दर अभिव्यक्ति अति उत्तम रचना...:-)

    जवाब देंहटाएं
  39. वाह, सुंदर नज्म और भाव भी ।

    जवाब देंहटाएं
  40. अच्छा है।

    यह यादें भी जाने के बाद ही आती हैं... किसी शायर ने लिखा था - 'दिल में छुपा रखी है तस्वीरे-यार, जब ज़रा गर्दन झुकाई, देख ली'।

    एक अर्सा हुआ, मैंने लिखा था यादों के विषय में। उसकी एक आधी पंक्ति है - '... फिर विरह क्यूं है सताती सर्वदा, जबकि तुम बसती हृदय में याद बन?'

    कभी मौका मिला तो पूरी कविता पोस्ट करूंगा।

    - हेमन्त

    जवाब देंहटाएं
  41. बहुत सुन्दर और सार्थक प्रस्तुति....

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ मेरे लिए अनमोल है...अगर आप टिप्पणी देगे,तो निश्चित रूप से आपके पोस्ट पर आकर जबाब दूगाँ,,,,आभार,