सोमवार, 24 अक्तूबर 2011

दीपों का यह पर्व ......


orkut scraps
diwali scraps@diwaliscraps.in

दीपों का यह पर्व....

दीपक करने गए,धरती पर उजियार
आलोकित संसार है, भाग रहा अंधियार.

उजलापन यह कह रहा,मन में भर आलोक
खुशियाँ बिखरेगी सतत,जगमग होगा लोक.

दीपक नगमे गा रहे,मस्ती रहे बिखेर
सबके हिस्से है खुशी,हो सकती है देर.

छत पर उजियारा पला,रौशंन हुई मुडेर
या खुद लक्ष्मी आयेगी,या उसको ले टेर,

जगमग सारा जग हुआ,नगरऔर हर गाँव
संस्कार की जय हुई,मिली नेह को ठांव.

अंतर्मन उजला हुआ,दीपों का यह पर्व
हर इंसा अब कर रहा,आज स्वमं पर गर्व,

सत्य आज फिर पल रहा,धर्म करे जयघोष
अहंकार मत पालना,वरना खुद का दोष,

उजियारा इक भाव है,उजियारा गुणधर्म
उजियारे से प्रगति है ,समझो प्रियवर मर्म.

आलोकित संसार में,हरदम पलता प्यार
उजलेपन से ही सदा,जीवन पाता सार,

दीपों की यह है कथा,जीवन में उजियार
संघर्षो के पथ रहो, कभी मानो हार,

00000

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए
२६/१० /२०११ /बुधवार,
dheerendra.


8 टिप्‍पणियां:

  1. आप को भी दीपों के इस पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  2. ईश्वर ; आपको तथा आपके परिवारजनों को ,तथा मित्रों को ढेर सारी खुशियाँ दे.

    माता लक्ष्मी , आपको धन-धान्य से खुश रखे .

    यही मंगलकामना मैं और मेरा परिवार आपके लिए करता है .

    जवाब देंहटाएं
  3. saarthak aur sandeshprad rachna...
    दीपों की यह है कथा,जीवन में उजियार
    संघर्षो के पथ रहो, कभी न मानो हार,

    badhai.

    जवाब देंहटाएं
  4. दीपों की यह है कथा,जीवन में उजियार
    संघर्षो के पथ रहो, कभी न मानो हार,

    sabhi dohe bhut achhe hai.badhai

    जवाब देंहटाएं
  5. दीपों की यह है कथा,जीवन में उजियार
    संघर्षो के पथ रहो, कभी न मानो हार,... बहुत सुन्दर ...

    जवाब देंहटाएं
  6. दीपों की यह है कथा,जीवन में उजियार
    संघर्षो के पथ रहो, कभी न मानो हार,
    बहुत सुन्दर ...

    जवाब देंहटाएं
  7. दीपों के इस पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनायें।
    .......कविता अच्छी लगी ।

    संजय भास्कर
    आदत....मुस्कुराने की
    पर आपका स्वागत है
    http://sanjaybhaskar.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  8. हमको भी अच्छे लगे, दोहे के ये दीप
    ज्यों बलाग में सज रहे, मोती वाले सीप।

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ मेरे लिए अनमोल है...अगर आप टिप्पणी देगे,तो निश्चित रूप से आपके पोस्ट पर आकर जबाब दूगाँ,,,,आभार,