सोमवार, 17 अक्तूबर 2011

नई शुरुआत करे ......




नई शुरुआत करे..



आओ मिल कर कुछ काम करे
जग में भारत का नाम करे
मंदिर मस्जिद की बातें छोडो
आओं कुछ नई शुरूआत करे,

वृक्षों की हो रही कटाई घमासान
पृथ्वी का बढता जा रहा तापमान
प्रदुषण मुक्त वातावरण के लिए
पर्यावरण सुधार का अभियान रे

बढती जनसख्या और बेरोजगारी
नौकरी के लिए बढ़ती मारामारी
युवा भटक रहे -शिक्षित होकर
नये रोजगार सृजन का विचार करे

भ्रष्टाचार,आतंक की फैलती जाली
अफसर नेता मिटा रहे देश की लाली
इन सबको सबक सिखाने के लिए
जनलोकपाल कानून का ईजाद करे

गर्भ में मरती कितनी कन्याए
माँ,मजबूरी में सहती यातनाये
उस भूर्ण को दुनिया में लाने का
बेटी बचाओ, आवाज को बुलंद करे

हिंदू मुस्लिम और सिख ईसाई
हम सब आपस में है भाई-भाई
आओ हम सब मिलजुल करके
सुख दुःख आपस में आत्मसात रे

सबसे अच्छा सबसे न्यारा
सबसे प्यारा देश हमारा
काश्मीर से कन्याकुमारी तक
खुशियों की बरसात करे

आओ पहले हम शुरूआत करे
चलो जनता से दरख्वास्त करे
दुनिया में भारत को आगे लाना है
आइये,मिलकर कुछ नई शुरुआत करे
--------------------------------------
dheerendra







19 टिप्‍पणियां:

  1. बढती जनसख्या और बेरोजगारी
    नौकरी के लिए बढ़ती मारामारी
    युवा भटक रहे -शिक्षित होकर
    नये रोजगार सृजन का विचार करे
    भ्रष्टाचार,आतंक की फैलती जाली
    अफसर नेता मिटा रहे देश की लाली
    इन सबको सबक सिखाने के लिए
    जनलोकपाल कानून का ईजाद करे ...
    बहुत सुन्दर एवं सटीक पंक्तियाँ ! सच्चाई को आपने बड़े ही खूबसूरती से शब्दों में पिरोया है ! ज़बरदस्त प्रस्तुती!
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  2. एक अच्छी सोच से लिखी गई रचना। हमें एक अच्छी शुरुआत करनी ही चाहिए।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर आह्वान ... नयी शरुआत होनी ही चाहिए ..

    जवाब देंहटाएं
  4. aaderniy dheerendraji..sadar pranam..bartman samay ke sabhi chinta ke bishyon ko aapne apni sasakt rachna ke madhyam se bakhubi uthaya hai..aap mere blog per aaye ..hausla afjayee ki..sadar dhanyawad ke sath

    जवाब देंहटाएं
  5. धीरेन्द्र जी,
    आपको न्यूज़ पेपर लिंक की ई-मेल भेज दी गयी है | कृपया चैक कर लें | किसी भी मुश्किल के लिए संपर्क करें

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत खूब ...स्वागत है !
    हार्दिक शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  7. bahut umda bhaavon ko prastut karti aapki kavita bahut achchi lagi.aap mere blog par aaye apni bahumoolya tippni di haardik aabhari hoon.aapke blog se jud rahi hoon,milte rahenge.

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह ...बहुत ही प्रेरक अभिव्‍यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
  9. देश हित में नेक ख्यालात .....
    बधाई ...!!

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत अच्छे सन्देश देती रचना..

    दीपावली कि शुभकामनायें !!

    जवाब देंहटाएं
  11. धीरेन्द्र जी,
    खुशी हुई न्यूज़ पेपर के लिंक आपने अपने ब्लॉग पर स्थापित कर लिए हैं | आप इस विजेट के एडिट मोड में जा कर जहाँ पर "font-size:14px;" लिखा है वहाँ पर 14 की जगह 12 लिख कर सेव कर दें | आपके ब्लॉग पर न्यूज़ पेपर लिंक का फॉण्ट साइज़ का हो जायेगा व उम्मीद है कि जैसे मेरे ब्लॉग पर न्यूज़ पेपर लिंक एक सार एक लाइन में क्रमबद्ध दिखाई दे रहे है आपके ब्लॉग पर भी उसी प्रकार से दिखाई देंगे | यदि फिर भी बात न बने तो फॉण्ट साइज़ को 11 कर देना |

    जवाब देंहटाएं
  12. हिंदू मुस्लिम और सिख ईसाई
    हम सब आपस में है भाई-भाई
    आओ हम सब मिलजुल करके
    सुख दुःख आपस में आत्मसात करे

    सार्थक आवाहन। मिलजुल कर ही रहना होगा।

    जवाब देंहटाएं
  13. मैंने दोबारा से आपको मेल कर दी है |

    जवाब देंहटाएं
  14. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ मेरे लिए अनमोल है...अगर आप टिप्पणी देगे,तो निश्चित रूप से आपके पोस्ट पर आकर जबाब दूगाँ,,,,आभार,