रविवार, 22 अप्रैल 2012

गजल.....

गजल

अल्मारी में सजाकर जो दीवान रखा है,
उसके हर सफे पर उनका ही नाम लिखा है!

क्यों छा गया नशा इस कदर अभी से,
पी नही, बस लबो पर जाम रखा है!

मेरे यादों के हर-गजल और रुबाई में,
उनको मोहब्बत से भरा पैगाम लिखा है!

वे बार बार बंद कर लेते है अब आँखे,
सूना है सपने में उन्हें भगवान दिखा है!

उनके खत का मजमून तो देखो यारो,
खुद को साकी और हमे खैय्याम लिखा है!

खबर है हर चीज अब बिकने लगी है,
पूछना दिल का वहाँ क्या दाम रखा है!

"धीर" के दिल को खिलौना न समझना यारों,
दिल को जज्ब कर उसमे तूफ़ान समा रखा है!

DHEERENDRA,"dheer"

74 टिप्‍पणियां:

  1. उनके खत का मजमून तो देखो यारो,
    खुद को साकी और हमे खैय्याम लिखा है!... वाह वाह , बहुत बढ़िया

    जवाब देंहटाएं
  2. वे बार बार बंद कर लेते है अब आँखे,
    सूना है सपने में उन्हें भगवान दिखा है!
    [javaab]

    हुजूर अभी वक्त है, अब सभल जाईये
    भगवान दिख रहे है उन्हें रहम खाईये
    यह प्रेम आपका नहीं उस दर के लिए है
    हर एक का वहा पे सदा,सर ही झुका है


    साथ ही

    प्रेम सरोवर पोस्ट में जाकर,मनभावन कह कर के आये
    कथा बदल दी रामायण की,क्या उसे समर्थन दे कर आये?

    साथ ही पोस्ट में उल्लेखित कुछ प्रसंग का अवलोकन करे तथा प्रेम जी को मेरे द्वारा की गयी टिप्पणी का
    प्रेम जी ,
    आप के पोस्ट को देख सबको आमत्रण देते रहते है मै भी पंहुचा पर यह देख ''प्रत्येक जाति के लोग “उर्मिला” कह कर संबोधित करते थे। आशय था भरत एवं उर्मिला का प्रसंग। लोगों का अपना अभिमत था कि उर्मिला भरत जी का घर के चौखट पर फूल और दिया लेकर चौदह वर्ष तक इंतजार करती रहीं लेकिन इन लोगों ने तो चौदह वर्ष से भी अधिक इंतजार किया।''पढ कर चौका.
    भाई जी बतलाएगें यह रामायण कब बदली ?
    भरत संग उर्मिला कथा,भी अपने मन से लिखली ?
    लक्षमण थे जब वन में ,उर्मिल क्या करती थी ?
    लक्षमन भूल भरत के चौखट में रहती थी ?
    मत बदलो इतिहास भूल यह होगी भारी
    नहीं करेगी माफ कभी भी कोई नारी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. विजय जी,..मै सबको आमंत्रण नही देता,सिर्फ अपने नये पोस्ट की लिंक देता हूँ ताकि कोई मेरी पोस्ट पर आना या पढ़ना चाहे,लिंक को क्लिक कर सीधे मेरे पोस्ट पर पहुच जाए,और मेरी पोस्ट ढूढने में समय बारबाद न हो,कई रचना कारों के ३ से लेकर १० ब्लॉग होते है.उनकी रचना में जाने के लिए हर ब्लोगों को क्लिक करना पडता है जिससे समय की बर्बादी और परेशान होना पडता है,मेरा सभी ब्लोगरों से निवेदन है कि जिनके एक से अधिक ब्लॉग हो कृपया टिप्पणी के साथ रचना की लिंक लगादे ताकि पोस्ट तक जाने सरलता होगी,....

      हटाएं
    2. धीरेन्द्र जी
      मेने अपनी टिप्पणी में आप से यह कहा ही नहीं ,उपरोक्त उत्तर तो मैने प्रेम जी को दिया है ;कृपया अपनी पिछली रचना में टिप्पणियों का अवलोकन कर ले,

      हटाएं
  3. खबर है हर चीज अब बिकने लगी है,
    पूछना दिल का वहाँ क्या दाम रखा है!

    ...बहुत सुन्दर गजल!

    जवाब देंहटाएं
  4. खबर है हर चीज अब बिकने लगी है,
    पूछना दिल का वहाँ क्या दाम रखा है!

    बेहतरीन ! वाह , क्या खूब लिखा है ।

    जवाब देंहटाएं
  5. खबर है हर चीज अब बिकने लगी है,
    पूछना दिल का वहाँ क्या दाम रखा है!

    ख़ूबसूरत गजल का सुंदर शेर !
    बहुत बढि़या !

    जवाब देंहटाएं
  6. खबर है हर चीज अब बिकने लगी है,
    पूछना दिल का वहाँ क्या दाम रखा है!

    ख़ूबसूरत गजल का सुंदर शेर !
    बहुत बढि़या !

    जवाब देंहटाएं
  7. खबर है हर चीज अब बिकने लगी है,
    पूछना दिल का वहाँ क्या दाम रखा है!
    बेहतरीन भाव, कथ्य ,शब्द चयन, पोशीदा गजल आफरीन ,धीर जी /

    जवाब देंहटाएं
  8. हर शेर खूबसूरत । बहुत ही बढिया ।

    जवाब देंहटाएं
  9. शुभ कामनाएं ।

    कई शेर बहुत अच्छे बने हैं ।

    बधाई ।।

    जवाब देंहटाएं
  10. खबर है हर चीज अब बिकने लगी है
    पूछना दिल का वहाँ क्या दम रखा है
    वह क्या बात है ....पर धीरेन्द्र जी
    आज तक दिल का दाम
    ... न कोई दे पाया हे न दे पायेगा

    जवाब देंहटाएं
  11. उनके खत का मजमून तो देखो यारो,
    खुद को साकी और हमे खैय्याम लिखा है!
    अब जब इश्क इस क़दर तारी हो
    तो उससे मिलन की भी तैयारी हो

    जवाब देंहटाएं
  12. उनके खत का मजमून तो देखो यारो,
    खुद को साकी और हमे खैय्याम लिखा है!
    अब जब इश्क इस क़दर तारी हो
    तो उससे मिलन की भी तैयारी हो

    जवाब देंहटाएं
  13. वाह वाह..........

    खबर है हर चीज अब बिकने लगी है,
    पूछना दिल का वहाँ क्या दाम रखा है!

    बेहतरीन शेरो से सजी गज़ल.....

    सादर.

    जवाब देंहटाएं
  14. दिल है बिकाऊ तो उसका दाम भी होगा

    जो बिकने को हो तैयार उसका ख़रीददार भी होगा।
    हमने तो टटोला है खंगाला है कइयों को
    छाती से नदारद था दिल,शायद बिक गया होगा॥

    जवाब देंहटाएं
  15. क्या बात है...

    उठती है हर नज़र खरीदार की तरह....

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत सुन्दर वाह!
    आपकी यह ख़ूबसूरत प्रविष्टि कल दिनांक 23-04-2012 को सोमवारीय चर्चामंच-858 पर लिंक की जा रही है। सादर सूचनार्थ

    जवाब देंहटाएं
  17. उनके खत का मजमून तो देखो यारो,
    खुद को साकी और हमे खैय्याम लिखा है!
    अब जब मिलन इस तरह तारी हो ,

    तो थोड़ी प्यार की खुमारी हो .

    बढ़िया लाज़वाब ग़ज़ल .

    जवाब देंहटाएं
  18. ...भाव बढ़िया बन पड़े हैं ,
    दूर उनसे क्यों खड़े हैं :-)

    जवाब देंहटाएं
  19. खबर है हर चीज अब बिकने लगी है,
    पूछना दिल का वहाँ क्या दाम रखा है!

    ..वाह! काम की बात है।

    जवाब देंहटाएं
  20. "धीर" के दिल को खिलौना न समझना यारों ,
    दिल को जज्ब कर उसमे तूफ़ान समा रखा है.... !!

    मुझे नहीं लगता इतनी बड़ी गुस्ताख़ी(दिल को खिलौना) ,
    कोई करने की ख़्वाब में भी सोचेगा .... तूफ़ान से डरेगा .... !!

    जवाब देंहटाएं
  21. "धीर" के दिल को खिलौना न समझना यारों ,
    दिल को जज्ब कर उसमे तूफ़ान समा रखा है.... !vah: bahut sundar..

    जवाब देंहटाएं
  22. उनके खत का मजमून तो देखो यारो,
    खुद को साकी और हमे खैय्याम लिखा है!

    बहुत खूबसूरत गजल ...

    जवाब देंहटाएं
  23. दिल ही सागर है ! बहुत सुन्दर धीर जी !

    जवाब देंहटाएं
  24. खबर है हर चीज अब बिकने लगी है,
    पूछना दिल का वहाँ क्या दाम रखा है!
    बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  25. खबर है हर चीज अब बिकने लगी है,
    पूछना दिल का वहाँ क्या दाम रखा है!

    बहुत खूबसूरत गजल.

    जवाब देंहटाएं
  26. मेरे यादों के हर-गजल और रुबाई में,
    उनको मोहब्बत से भरा पैगाम लिखा है ...

    वाह मुहब्बत की ये भी इन्तेहा है ... बहुत खूबसूरत गज़ल ...

    जवाब देंहटाएं
  27. बहुत बहुत बहुत उम्दा ग़ज़ल और उसके भाव .हर शेर शानदार है ...वाह

    जवाब देंहटाएं
  28. उनके खत का मजमून तो देखो यारो,
    खुद को साकी और हमे खैय्याम लिखा है!..... बहुत खूबसूरत गज़ल ...

    जवाब देंहटाएं
  29. गजब है सर जी......बहुत बढ़िया लिखा है। बधाई। आभार।

    जवाब देंहटाएं
  30. "धीर" के दिल को खिलौना न समझना यारों,
    दिल को जज्ब कर उसमे तूफ़ान समा रखा है!....sundar

    जवाब देंहटाएं
  31. यदि जीवन में हर चीज का सही चयन करना हो तो व्यक्ति की नम्रता, शिष्टाचार, सहनशीलता आदि गुणों को परखना चाहिए ......

    खबर है हर चीज अब बिकने लगी है,
    पूछना दिल का वहाँ क्या दाम रखा है!.....बहुत खूब ...

    जवाब देंहटाएं



  32. खबर है हर चीज अब बिकने लगी है,
    पूछना दिल का वहाँ क्या दाम रखा है!

    वाह जी वाह ! अच्छा सवाल किया है
    :)
    आदरणीय धीरेन्द्र जी
    नमस्कार !

    मन से लिखा है … सुंदर भाव !

    शुभकामनाओं-मंगलकामनाओं सहित…
    -राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  33. खबर है हर चीज अब बिकने लगी है,
    पूछना दिल का वहाँ क्या दाम रखा है!

    हम तो पहले ही दिल दे चुकें हैं धीर भाई । अब दिल का दाम जान कर भी क्या होगा । आप तो बहुत ही अच्छा लिखते हो भाई साहब । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  34. अच्छा लेखन |बधाई आज की रचना के लिए |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  35. अल्मारी में सजाकर जो दीवान रखा है,
    उसके हर सफे पर उनका ही नाम लिखा है!

    क्यों छा गया नशा इस कदर अभी से,
    पी नही, बस लबो पर जाम रखा है!
    मन भावन गजल ..यादों को तरो ताजा करती हुयी ...जिसमे ही देखिये उसमे ही वो नजर आते हैं
    धीरेन्द्र जी बधाई
    भ्रमर ५

    जवाब देंहटाएं
  36. खबर है हर चीज अब बिकने लगी है,
    पूछना दिल का वहाँ क्या दाम रखा है!

    ...बहुत खूब! बेहतरीन गज़ल...

    जवाब देंहटाएं
  37. उनके खत का मजमून तो देखो यारो,
    खुद को साकी और हमे खैय्याम लिखा है!............बहुत खुबसूरत गजल कही है!

    जवाब देंहटाएं
  38. सुंदर रचना.... बधाई हो।

    दिन गुजरे तेरी यादों में, रातों को भी सपने तेरे,
    दिल को बहलाने को बस, यही एक काम रखा है।


    नींदे उनकी, यादें उनकी, सपने भी तो उनके ही हैं।
    अपनी किस्मत में यारों कहां ऐसा आराम रखा है।

    जवाब देंहटाएं
  39. बहुत सुंदर शायरी ...
    हर शेर लाजवाब ...!!
    शुभकामनायें ...

    जवाब देंहटाएं
  40. क्यों छा गया नशा इस कदर अभी से,
    पी नही, बस लबो पर जाम रखा है!

    खबर है हर चीज अब बिकने लगी है,
    पूछना दिल का वहाँ क्या दाम रखा है!

    waah ! bahut hi sundar prastuti ...

    जवाब देंहटाएं
  41. खबर है हर चीज अब बिकने लगी है,
    पूछना दिल का वहाँ क्या दाम रखा है!
    rain bow of Gazals

    जवाब देंहटाएं
  42. achhi ghazal likhne ka achha prayaas..sare sher khubsurat hain..maqta thoda bahak gya hai...
    achhi ghazal.

    जवाब देंहटाएं
  43. यूँ तो हर शेर खूबसूरत है मगर ये कुछ खास है...
    खबर है हर चीज अब बिकने लगी है,
    पूछना दिल का वहाँ क्या दाम रखा है!
    बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  44. बहुत खूब.
    भाव समुन्द्र की लहरों से भावविभोर कर दिया
    है आपने.
    आभार जी.

    जवाब देंहटाएं
  45. बहुत खूब लिखा है इस गज़ल के लिए आभार
    बहुत अच्छा लगा आपके ब्लॉग पर आकर..

    Active Life Blog

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ मेरे लिए अनमोल है...अगर आप टिप्पणी देगे,तो निश्चित रूप से आपके पोस्ट पर आकर जबाब दूगाँ,,,,आभार,