सोमवार, 17 दिसंबर 2012

वजूद,,,


काश- तुम्हारे भी एक बेटी होती
प्यार से उसका नाम रखते ज्योती,
सहमी सहमी सिमटी सी-
गुलाबी कपड़ों लिपटी सी-
टुकुर टुकुर निहारती,
जैसे बेरहम दुनिया को देखना चाहती,
उसका हंसना बोलना और मुस्कराना,
तुम्हारा प्यार से माथे को सहलाना,
गाल चूमकर नाम से बुलाते-
गोद में उठाकर सीने से लगाते-
तो तुम्हरा दिल खुशियों से नाच उठता,
कितनी ठंडक पडती कितना सकून मिलता,
नन्हे नन्हे पैरों से चलने की आहट

हंसना रोना और उसकी खिलखिलाहट,
गोद में उठाकर लोरी सुनना
उंगली पकडकर चलना सिखाना,
तोतली जबान से कुछ कहने की चाहत
समाज के दोगली बातों से आहात-
जैसे कहना चाह रही हो-?
बेटे और बेटी में इतना फर्क,
इसमें हम बेटियों का क्या कसूर
एक बार हमारे पंख लगाकर के देखो
खुले आसमान में उड़ाकर के देखो-
हम क्या नहीं कर सकती॥?
लक्ष्मीबाई, से लेकर मदरटेरसा, तक
इंदिरा गांधी,से लेकर कल्पना चावला तक
ये भी तो किसी की बेटियां थी,
बेटियां समाज की धडकन होती है
दो कुलों के बीच रिश्ता जोड़कर-
घर बसाती है,
माँ बनकर इंसानी रिश्तों की
भावनाओ से जुडना सिखाती है,
पर तुमने-?
पर जमने से पहले ही काट डाला
शरीर में जान-?
पड़ने से पहले ही मार डाला,
आश्चर्य है.?
खुद को खुदा कहने लगे हो
प्रकृति और ईश्वर से
बड़ा समझने लगे हो,
तुम्हारे पास नहीं है ?
कोई हमसे बड़ा सबूत,
हम बेटियां न होती-?
न होता तुम्हारा वजूद......

जिन्दगी के  हर जशन को अधूरा पाओगे,
अगर बेटियों के आगमन से इतना कतराओगे,
जीवन का ये अनमोल सुख कैसे पाओगे,,,,,,,,

000000000000000000000000000000000000000000000000000000

dheerendra singh bhadauriya,,,,,

62 टिप्‍पणियां:

  1. जिन्दगी के हर जशन को अधूरा पाओगे,
    अगर बेटियों के आगमन से इतना कतराओगे,
    जीवन का ये अनमोल सुख कैसे पाओगे,,,,,,,,

    बहुत सुंदर रचना...बेटियाँ घर की जान होती हैं!!

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा कल मंगलवार 18/12/12 को चर्चा मंच पर राजेश कुमारी द्वारा की जायेगी आपका इन्तजार है

    जवाब देंहटाएं
  3. काश मेरी भी एक बेटी होती

    प्यार से उसका नाम रखते ज्योती ,

    जवाब देंहटाएं
  4. बेटिया एक अहसास है एक विश्वास है..

    जवाब देंहटाएं
  5. जिन्दगी के हर जशन को अधूरा पाओगे,

    सच कहा है बहुत प्यारी लगी रचना ....मेरी प्यारी सी बेटी है
    जिसके बिना जश्न तो क्या मेरा हर काम अधुरा लगता है !
    बधाई सुन्दर रचना के लिए !

    जवाब देंहटाएं
  6. अगर बेटियों के आगमन से इतना कतराओगे,
    जीवन का ये अनमोल सुख कैसे पाओगे
    nice

    जवाब देंहटाएं
  7. उत्कृष्ट रचना.वाकई में आप ने बेटिओं के आगमन का मुक्त कंठ से जयघोष कर प्रकाश के आगमन के मार्ग को थोडा प्रसस्थ का ही दिया ****** खुद को खुदा कहने लगे हो
    प्रकृति और ईश्वर से
    बड़ा समझने लगे हो,
    तुम्हारे पास नहीं है ?
    कोई हमसे बड़ा सबूत,
    हम बेटियां न होती-?
    न होता तुम्हारा वजूद......

    जवाब देंहटाएं
  8. आपकी कविता पढकर बहुत अच्छा लगा पर दिल्ली की खबर सुनकर शर्मिंदगी महसूस हो रही है.. कितनी अलग दुनिया है हमारी सोच की और हमारे समाज की..

    जवाब देंहटाएं
  9. सच ही बिना बेटी के ,घर की और मन की भी खुशियाँ फीकी पड़ जाती हैं.

    जवाब देंहटाएं
  10. हृदयस्पर्शी व अति सार्थक प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत प्यारी रचना....

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  12. बेटियाँ भगवान का अनमोल वरदान है को सार्थकता प्रदान करती सार्थक रचना !

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत सुन्दर बात कहीं है आपने , काश के कोई समझ पाए

    जवाब देंहटाएं
  14. सार्थक संदेश देती सुंदर रचना .....

    बेटियों कि सुरक्षा कि ज़िम्मेदारी किस पर है ? हैवानियत का क्या किया जाए ? कल दिल्ली कि बस में हुये हादसे से मन व्यथित है ।

    जवाब देंहटाएं
  15. बेटियों को समर्पित आपकी रचना बेहद सुन्दर लगी.ये बेटियां एक अज़ीम तोहफा है.,

    जवाब देंहटाएं
  16. सचमुच बेटी घर की ही नही संसार भर की रौनक है । बहुत अच्छी कविता । सुखद बात यह है कि अब स्थिति काफी आशाजनक है । लोग बेटियों के जन्म पर अफसोस नही करते । लेकिन कोख से बाहर बेटियाँ कितनी सुरक्षित हैं यह सवाल अब पहले से भी अधिक विचारणीय होगया है । उन्हें सुरक्षा व सम्मान की भी उतनी ही आवश्यकता है ।

    जवाब देंहटाएं
  17. जिन्दगी के हर जशन को अधूरा पाओगे,
    अगर बेटियों के आगमन से इतना कतराओगे,
    जीवन का ये अनमोल सुख कैसे पाओगे,,,,,,,,
    बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  18. सुन्दर बहुत सुन्दर ..........:)

    जवाब देंहटाएं
  19. सटीक विषय पर सार्थक पोस्ट........बहुत सुन्दर।

    जवाब देंहटाएं
  20. बहुत अच्छी और मार्मिक रचना, न जाने बेटियों के हालात कभी सुधरेंगे भी या नहीं. शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  21. bahut dino ke baad blog par aana hua ..aaur aate hee itne shandaar rachna padhne ko mili..man ko chhoo lene wali shandar rachna..sadar badhayee ke sath

    जवाब देंहटाएं
  22. ज्योति ,सुकून मिलता ,ऊंगली ,आहत ,कुसूर ,धड़कन होती हैं ,घर बसाती हैं ,जुड़ना ,जश्न ,.....


    रचना और चित्र दोनों बढ़िया स्नेहिल होतीं हैं बेटियाँ .........



    हम बेटियां न होती-?
    न होता तुम्हारा वजूद......

    जवाब देंहटाएं
  23. धीरेन्द्र जी!
    एक बेहद संवेदनशील मुद्दे को आपने उतनी ही संवेदनशीलता से छुआ है!!

    जवाब देंहटाएं
  24. सुन्दर सन्देश देती एक अच्छी कविता |

    जवाब देंहटाएं
  25. जिन्दगी के हर जशन को अधूरा पाओगे,
    अगर बेटियों के आगमन से इतना कतराओगे,
    जीवन का ये अनमोल सुख कैसे पाओगे,,,,,,,,
    बहुत सुंदर पंक्तियां..भाव भरी सुंदर कविता के लिए आभार..

    जवाब देंहटाएं
  26. बिटिया का महिमा अनन्त है।
    बिटिया से घर में बसन्त है।।

    जवाब देंहटाएं
  27. "बेटियां न होती-?
    न होता तुम्हारा वजूद....."

    सच्ची और बहुत अच्छी रचना

    अब भी सुधरो लो यह मान
    बेटा-बेटी एक सामान

    जवाब देंहटाएं
  28. खुद को खुदा कहने लगे हो
    प्रकृति और ईश्वर से
    बड़ा समझने लगे हो,

    बहुत सुन्दर रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  29. बेटी ना होती तो वजूद नहीं होता... काश बेटी-बेटा में फर्क करने वाले यह समझ सकते...
    कुछ सोचने पर विवश करती रचना...

    जवाब देंहटाएं
  30. यही जिन्‍दगी का क्रम मे
    श्रीमान जी एक बात है मै कही भी ब्‍लाग परजाता हू तो आपका कमेनट सबसे पहले मिलता है इतनी सक्रियता के लिये आपको धन्‍यवाद देता हू और एक की आप सभी कमेन्‍ट वापस करते हो इस बात के लिये आप मिसाल हे
    युनिक तकनीकी ब्लाlग

    जवाब देंहटाएं
  31. सचमुच बेटियों के बिना हर ख़ुशी अधूरी है ... गहन भाव... आभार

    जवाब देंहटाएं
  32. सुंदर प्रस्तुति..भावपूर्ण।

    जवाब देंहटाएं
  33. उत्कृष्ट रचना.वाकई ****** खुद को खुदा कहने लगे

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ मेरे लिए अनमोल है...अगर आप टिप्पणी देगे,तो निश्चित रूप से आपके पोस्ट पर आकर जबाब दूगाँ,,,,आभार,