शुक्रवार, 28 जून 2013

ब्लोगिंग के दो वर्ष पूरे,

बीत गये दो वर्ष

ब्लोगिंग का अपना मजा, बीत गये दो वर्ष
प्यार  मिले  जब आपका,मन में  होता हर्ष,

मन  में  होता  हर्ष  ,  रोज  फालोवर  बढ़ते
  दें टिप्पणियाँ खूब ,पोस्ट  पाठकगण पढ़ते, 

 खोलें  गूगल  टाक , परस्पर  करते टाकिंग 
  मिला  नया संसार, शुरू की जबसे ब्लोगिंग,
 


मेरी सबसे हिट पोस्ट

 स्वागत गीत-4084-पाठको दवारा देखे जाने की संख्या,5-6-12 को पोस्ट 
  काव्यान्जलि,पेज व्यू चार्ट 61023 पृष्ठदृश्य.155पोस्ट.245अनुसरणकर्ता कुल टिप्पणियां: 7894
















 सब हट प







68 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बहुत शुभकामनाएँ ....सफर यूँ ही चलता रहें

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सारी शुभकामनाये , सिलसिला यूँ ही चलता रहे,

    जवाब देंहटाएं
  3. शुभकामनायें ;;;;;;;;;;;;;;;

    जवाब देंहटाएं
  4. बधाई हो भदौरिया जी...ज़ज़बा सलामत रहना चाहिए!

    जवाब देंहटाएं
  5. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएँ :)

    जवाब देंहटाएं
  7. शुभप्रभात
    बहुत-बहुत बधाई
    और
    ढेरों शुभकामनायें
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  8. बधाई और अनंत शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  9. शुभप्रभात शुभकामनाएँ @@@@@@@सफर यूँ ही चलता रहें

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत बहुत शुभकामनाएँ ..सादर

    जवाब देंहटाएं
  11. आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  12. सिलसिला यूँ ही चलता रहे,आपका स्नेह यूँ ही मिलता रहे !
    ब्लोगिंग की दूसरी वर्षगांठ की हार्दिक बधाई !!

    जवाब देंहटाएं
  13. शुभकामनायें आदरणीय धीर जी-

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत सारी शुभकामनाये , सिलसिला यूँ ही चलता रहे,

    जवाब देंहटाएं
  15. ब्लोगिग के दो वर्ष पूर्ण करने के लिए बहुत बहुत बधाई |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें ... ये सफर ऐसे ही चलता रहे ...

    जवाब देंहटाएं
  17. ब्लॉगिंग के दो वर्ष पूरे होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।

    मोबाइल के लिए एक बेहतरीन वेबसाइट!!

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत बहुत बधाई धीरेन्द्र जी .. हमेशा ऐसे ही लिखते रहिए .
    साभार

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ... सफ़र यूँ ही चलता रहे...

    जवाब देंहटाएं
  20. आपकी यह उत्कृष्ट रचना कल दिनांक 30 जून 2013 को http://blogprasaran.blogspot.in/ ब्लॉग प्रसारण पर लिंक की गई है , कृपया पधारें व औरों को भी पढ़े...

    जवाब देंहटाएं
  21. बहुत बहुत बधाईयां जी, यूं ही अनवरत सफ़र चलता रहे.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  22. हार्दिक बधाई व अनन्त शुभकामनाएं आदरणीय

    जवाब देंहटाएं
  23. सिलसिला यूँ ही अनवरत चलता रहे ..
    हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  24. आदरणीय धीरेंद्र जी, ब्लॉगिग के दो वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक शुभकामनायें....

    आभासी - संसार के , नाते रहें अटूट
    नेह-प्रेम बिखरा यहाँ , लूट सके तो लूट
    लूट सके तो लूट , प्रेम से झोली भरले
    खूब लुटाकर प्रेम,सफल जीवन को करले
    तन क्षणभंगुर किंतु नाम होता अविनासी
    हो जायें साकार , सभी नाते आभासी ||

    जवाब देंहटाएं
  25. हार्दिक शुभकामनायें धीरेंद्र जी...

    जवाब देंहटाएं
  26. मेरी पोस्ट को शामिल करने के लिए आभार शास्त्री जी,,,

    जवाब देंहटाएं
  27. हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएँ !

    जवाब देंहटाएं
  28. बहुत बहुत बधाई धीरेन्द्र जी .. हमेशा ऐसे ही लिखते रहिए .
    साभार

    जवाब देंहटाएं
  29. बहुत सशक्त अभिव्यक्ति .किन शब्दों में आपका धन्यवाद करें ....

    जवाब देंहटाएं
  30. जब तक ब्लॉगिंग से मन को शांति और समाज को सार्थक सन्देश मिलते रहें , जारी रहे। बधाई और शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  31. बहुत बहुत शुभकामनाएँ. ये सफर ऐसे ही निर्बाध चलता रहे.

    जवाब देंहटाएं
  32. दो वर्ष पूर्ण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें ....!!लेखन ऐसे ही चलता रहे .....!!

    जवाब देंहटाएं
  33. बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं .....ऐसे ही लिखते रहिये....

    जवाब देंहटाएं
  34. बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं ,...सफ़र जारी रहे

    जवाब देंहटाएं
  35. बहुत बहुत मुबारकां धीरेंद्र जी
    यूं ही जारी रहे ये सफर..

    जवाब देंहटाएं
  36. हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएँ,सफर यूंही चलता रहे

    जवाब देंहटाएं
  37. आदरणीय
    बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें
    आपकी यह सृजनशीलता निरंतर जारी रहे
    मंगल कामनायें--------
    सादर
    ज्योति खरे

    जवाब देंहटाएं
  38. हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएँ,सफर यूंही चलता रहे

    जवाब देंहटाएं
  39. हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ मेरे लिए अनमोल है...अगर आप टिप्पणी देगे,तो निश्चित रूप से आपके पोस्ट पर आकर जबाब दूगाँ,,,,आभार,