
 सदा याद आते रहेगे ......
आप  सदा  यूँ  ही  गुनगुनाती  रहे 
जीवन  भर ऐसे ही मुस्कराती रहे 
आपने  बितादी 'अर्धसदी, गाते  हुए 
सारा जीवन आप इसी तरह गाती रहे
हम  आपका  जन्म  दिन  मनाते  रहेगे 
आप जियो हजारों साल हम गाते रहेंगे
जब भी सुनेगे लोग,ऐ मेरे वतन के लोगो,
लताजी,दुनिया में सदा याद आते रहेगे......
dheerendra...
.
आप सदा यूँ ही गुनगुनाती रहे जीवन भर ऐसे ही मुस्कराती रहे
जवाब देंहटाएंएहसास की यह अभिव्यक्ति बहुत खूब
पहली बार पढ़ रहा हूँ आपको और भविष्य में भी पढना चाहूँगा सो आपका फालोवर बन रहा हूँ ! शुभकामनायें
जवाब देंहटाएं.......
संजय कुमार
आदत….मुस्कुराने की
http://sanjaybhaskar.blogspot.com