मंगलवार, 13 नवंबर 2012

दीपों का यह पर्व,,,





.दीपों का यह पर्व.
 
दीपक करने आ गए,धरती पर उजियार
आलोकित संसार है, भाग रहा अंधियार.

उजलापन यह कह रहा,मन में भर आलोक
खुशियाँ बिखरेगी सतत,जगमग होगा लोक.


दीपक नगमे गा रहे,मस्ती रहे बिखेर
सबके हिस्से है खुशी,हो सकती है देर.

छत पर उजियारा पला,रौशंन हुई मुडेर
या खुद लक्ष्मी आयेगी,या उसको ले टेर,


जगमग सारा जग हुआ,नगरऔर हर गाँव
संस्कार की जय हुई,मिली नेह को ठांव.

अंतर्मन उजला हुआ,दीपों का यह पर्व
हर इंसा अब कर रहा,आज स्वमं पर गर्व,


सत्य आज फिर पल रहा,धर्म करे जयघोष
अहंकार मत पालना,वरना खुद का दोष,

उजियारा इक भाव है,उजियारा गुणधर्म
उजियारे से प्रगति है,समझो प्रियवर मर्म.


आलोकित संसार में,हरदम पलता प्यार
उजलेपन से ही सदा,जीवन पाता सार,

दीपों की यह है कथा,जीवन में उजियार
संघर्षो के पथ रहो, कभी न मानो हार,

13/11/2012/
 *** दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये *** 
"धीरेन्द्र  सिंह भदौरिया "



48 टिप्‍पणियां:

  1. दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  2. सुंदर दोहे...
    दीपावली की अनंत शुभकामनाएँ!!!

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर प्रस्तुति..आप को भी दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएँ..

    जवाब देंहटाएं
  4. सुन्दर जगमगाते दोहे।
    दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें धीरेन्द्र जी।

    जवाब देंहटाएं
  5. आपके इस प्रविष्टि की चर्चा कल बुधवार के (14-12-2012) चर्चा मंच पर भी होगी । जरुर पधारें ।
    सूचनार्थ ।

    जवाब देंहटाएं
  6. बेहतरीन!!

    आप और आपके परिवार को दीपावली की अनेक मंगलकामनाएँ....
    -समीर लाल ’समीर’

    जवाब देंहटाएं
  7. दीपक आ गए अँधियारा हटाने....
    उल्लास और उजास के पर अपनी देहलीज पर एक दीपक हमारा भी स्वीकार करें...

    जवाब देंहटाएं
  8. मंगलमय हो दीपों का त्यौहार... आपको व आपके समस्त परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें.......

    जवाब देंहटाएं
  9. दीपों की यह है कथा,जीवन में उजियार
    संघर्षो के पथ रहो, कभी न मानो हार,
    bahut sundar ....

    जवाब देंहटाएं
  10. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  11. दीपावली की अनंत शुभकामनाएँ!!
    नया पोस्ट.. प्रेम सरोवर पर देखें।

    जवाब देंहटाएं
  12. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ...सुन्दर रचना ....



    जवाब देंहटाएं
  13. दीपोत्सव की हार्दिक शुभ कामनाएँ!
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  14. जुबानी भी और लिखित भी दीपावली की मुबारक बाद कबूल करें।

    जवाब देंहटाएं
  15. दिवाली को सार्थक करते सौदेश्य दोहे कलात्मक और काव्य पक्ष से संसिक्त .बधाई .दिवाली मुबारक .

    सौहाद्र का है पर्व दिवाली ,

    मिलजुल के मनाये दिवाली ,

    कोई घर रहे न रौशनी से खाली .

    हैपी दिवाली हैपी दिवाली .

    वीरुभाई

    जवाब देंहटाएं
  16. मन के सुन्दर दीप जलाओ******प्रेम रस मे भीग भीग जाओ******हर चेहरे पर नूर खिलाओ******किसी की मासूमियत बचाओ******प्रेम की इक अलख जगाओ******बस यूँ सब दीवाली मनाओ

    दीप पर्व की आपको व आपके परिवार को ढेरों शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  17. आप सबको सपरिवार दीपावली शुभ एवं मंगलमय हो। अंग्रेजी कहावत है -A healthy mind in a healthy body लेकिन मेरा मानना है कि "Only the healthy mind will keep the body healthy ."मेरे विचार की पुष्टि यजुर्वेद क़े अध्याय ३४ क़े (मन्त्र १ से ६) इन छः वैदिक मन्त्रों से भी होती है .

    http://krantiswar.blogspot.in/2012/11/2-2010-6-x-4-t-d-s-healthy-mind-in.html

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    --
    ஜ●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬●ஜ
    ♥~*~दीपावली की मंगलकामनाएं !~*~♥
    ஜ●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬●ஜ

    जवाब देंहटाएं
  19. दीवाली के पर्व पर , दोहों की सौगात

    दुल्हन जैसी सज गई , आज अमावस रात

    आज अमावस रात, मिटा मन का अंधियारा

    भ्राता श्री धीरेंद्र , लुटाते हैं उजियारा

    भावों की ये छटा , लग रही बड़ी निराली

    पहली प्रस्तुति कहे, सभी को "शुभ- दीवाली" ||

    जवाब देंहटाएं
  20. लक्ष्मी जी सुख के दिये, लेकर आयीं द्वार|
    आलोकित अंतस करे,हर दिल उपजे प्यार||
    भाई धीरेन्द्र जी आपके दोहों ने दीवाली की मिठाई खिला दी हमें
    हार्दिक बधाई

    ஜ●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬●ஜ
    ♥~*~दीपावली की मंगलकामनाएं !~*~♥
    ஜ●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬●ஜ

    जवाब देंहटाएं
  21. दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें.....

    जवाब देंहटाएं
  22. उम्मीद की चेतना का संचार करते बेहतरीन दोहे .... आभार
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं .....

    जवाब देंहटाएं
  23. उजियारा इक भाव है........................................nice
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं .....
    sadar
    suman

    जवाब देंहटाएं
  24. इस मंगल पर्व पर

    बहुत बहुत शुभकामनाये ।

    सुन्दर प्रस्तुति ।।

    जवाब देंहटाएं
  25. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...
    आपको सहपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ...
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  26. ***********************************************
    धन वैभव दें लक्ष्मी , सरस्वती दें ज्ञान ।
    गणपति जी संकट हरें,मिले नेह सम्मान ।।
    ***********************************************
    दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
    ***********************************************
    अरुण कुमार निगम एवं निगम परिवार
    ***********************************************

    जवाब देंहटाएं
  27. सुन्दर प्रस्तुति...दीपों की यह है कथा,जीवन में उजियार
    संघर्षो के पथ रहो, कभी न मानो हार,दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें.....


    जवाब देंहटाएं
  28. मन में उजास भरते बहुत ही सुंदर दोहे । बधाई

    जवाब देंहटाएं
  29. बहुत सुंदर...........दीपावली की शुभकामनाएं............

    जवाब देंहटाएं
  30. दीपों की यह है कथा,जीवन में उजियार
    संघर्षो के पथ रहो, कभी न मानो हार,
    bahut sunder aapko deep parv ki bahut bahut shubhkamnayen
    rachana

    जवाब देंहटाएं
  31. बहुत सुन्दर प्रस्तुति..आप को भी दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएँ..

    जवाब देंहटाएं
  32. सुन्दर प्रस्तुति..........आपको भी ज्योति पर्व दीपावली एवं भैया दूज की ढेरों बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  33. बहुत सुन्दर रचना . .
    मेरी नई रचना; दीप की दुआएं '' "हम बच्चे भारत के "

    जवाब देंहटाएं
  34. सुंदर भावों में पिरोई गई आपकी रचना अच्छी लगी । मेरा नए पोस्ट बहती गंगा पर आप आमंत्रित हैं । धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  35. बहुत अद्भुत अहसास...सुन्दर प्रस्तुति ..आपका ब्लॉग देखा मैने और नमन है आपको और बहुत ही सुन्दर शब्दों से सजाया गया है लिखते रहिये और कुछ अपने विचारो से हमें भी अवगत करवाते रहिये. मधुर भाव लिये भावुक करती रचना,,,,,,
    ...

    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये आपको और आपके समस्त पारिवारिक जनो को !

    मंगलमय हो आपको दीपो का त्यौहार
    जीवन में आती रहे पल पल नयी बहार
    ईश्वर से हम कर रहे हर पल यही पुकार
    लक्ष्मी की कृपा रहे भरा रहे घर द्वार..

    जवाब देंहटाएं
  36. उजियारा इक भाव है,उजियारा गुणधर्म
    उजियारे से प्रगति है,समझो प्रियवर मर्म... बहुत सुन्दर भाव

    जवाब देंहटाएं
  37. दीपक नगमे गा रहे,मस्ती रहे बिखेर
    सबके हिस्से है खुशी,हो सकती है देर.

    बढ़िया दोहे

    जवाब देंहटाएं
  38. बहुत अच्छी रचना दीपों के इस पर्व पर ..
    दीपावली की आपको भी हार्दिक शुभकामनाएं ..
    सादर
    मधुरेश

    जवाब देंहटाएं
  39. आप और आपके परिवार को दीपावली की अनेक मंगलकामनाएँ..

    जवाब देंहटाएं
  40. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  41. जय मां हाटेशवरी...
    अनेक रचनाएं पढ़ी...
    पर आप की रचना पसंद आयी...
    हम चाहते हैं इसे अधिक से अधिक लोग पढ़ें...
    इस लिये आप की रचना...
    दिनांक 06/11/2018
    को
    पांच लिंकों का आनंद
    पर लिंक की गयी है...
    इस प्रस्तुति में आप भी सादर आमंत्रित है।

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ मेरे लिए अनमोल है...अगर आप टिप्पणी देगे,तो निश्चित रूप से आपके पोस्ट पर आकर जबाब दूगाँ,,,,आभार,