तुम्हारा चेहरा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
तुम्हारा चेहरा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2013

तुम्हारा चेहरा ,



तुम्हारा चेहरा 

    चाँद से भी खूबसूरत है तुम्हारा चेहरा      
हमने सौ बार निगाहों में उतारा चेहरा,

सबकी नजरों से महफिल में बचाकर नजरें
चुपके - चुपके से हर नजर ने निहारा चेहरा,

देखकर आपको कुछ वो भी तो हैरान होगा
आपने आईने  में जिस वक्त संवारा चेहरा,

तेरे चेहरे के सिवा कुछ भी मुझे याद नही 
मेरी  नजरो  को नहीं  दूजा  गवांरा चेहरा,

फिर किसी  को देखने की  तमन्ना न होगी 
इक नजर देख लिया जिसने तुम्हारा चेहरा,


DHEERENDRA,”dheer”