रविवार, 1 मार्च 2015

खुशखबरी

खुशखबरी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद सदस्य  के पद हेतु 
  11 प्रत्यासियों के बीच कड़े मुकाबले में  3997  वैध मतों   
में अपने  मित्रों के सहयोग से 850 मत  पाकर 36 मतों 
से चुनाव जीतने में कामयाब रहा | अपने सभी दोस्तों से 
अनुरोध है कि ईश्वर से विनय करे की मै अपने कर्तव्यों 
का निर्वहन निष्ठापूर्वक ईमानदारी से  कर सकूँ |


5 टिप्‍पणियां:

आपकी टिप्पणियाँ मेरे लिए अनमोल है...अगर आप टिप्पणी देगे,तो निश्चित रूप से आपके पोस्ट पर आकर जबाब दूगाँ,,,,आभार,